भोपाल। राजधानी के गांधीनगर स्थित प्राइवेट स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चिल्ड्रन होप इंडिया स्कूल में लगे डिजिटल बोर्ड में अचानक ब्लास्ट की आवाज आई, जिससे कमरे में धुआं भर गया और लगभग 30 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में इन सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
छात्रों की तबीयत हुई खराबः जानकारी के अनुसार स्कूल की प्राचार्य प्रिया जैन ने बताया कि स्कूल में 9वीं कक्षा की क्लास चल रही थी, तभी डिजिटल बोर्ड में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के कारण उठे धुएं के चलते छात्रों में खांसी शुरू हो गई. उनकी तबीयत खराब होने के चलते पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई बच्चों को प्राथमिक ट्रीटमेंट देने के बाद वापस घर भेज दिया गया, लेकिन कुछ लड़कियों के पेट में दर्द था और उल्टी आ रही थी. इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है.
बच्चों का स्वास्थ्य जानने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारीः वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी मनोज शर्मा बच्चों का स्वास्थ्य हाल जानने भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. घटना कैसे हुई उसकी जानकारी उनके पास अभी नहीं है. पहली प्राथमिकता है कि बच्चों का स्वास्थ्य ठीक हो.