भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हर तरह से समीकरण बैठाने की तैयारी कर रही है. जातिगत समीकरण के हिसाब से अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को भी बीजेपी अपने पक्ष में जोड़ना चाहती है. एक और 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती है, तो उसके पहले ही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा 10 अप्रैल से प्रदेश के सभी मंडलों में सामाजिक समरसता अन्न सहभोज आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहनों ने अनुसूचित जाति समाज की बहनों के साथ सहभोज किया. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने समरसता सहभोज में अनुसूचित जाति की महिलाओं का सम्मान भी किया. यहां इन्हें तिलक लगाकर, बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर भोज कराया गया. अरेरा मंडल में आयोजित कार्यक्रम महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी पहुंची.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
भाजपा मना रही सेवा समरसता सप्ताह: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती तक प्रदेश भर में पार्टी में सेवा समरसता सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश के सभी मंडल, केंद्रों में सामाजिक समरसता अन्न सहभोज आयोजित कर रहा है. महिला मोर्चा की पदाधिकारी और प्रवक्ता नेहा बग्गा ने बताया कि ''मोर्चा की बहनें अनुसूचित जाति वर्ग की बहनों के साथ सहभोज कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराऐंगी. महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने नर्मदापुरम जिले के नगर मंडल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल रही.