भोपाल| लोकसभा चुनाव की सबसे चर्चित भोपाल लोकसभा सीट लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के द्वारा बाबरी मस्जिद पर दिए गए बयान को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर मुस्लिम समुदाय भी खासा नाराज है.
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के विरुद्ध राजधानी के कमला नगर थाने में 354 /19 धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद बीजेपी ने इसका जवाब देने की तैयारी कर ली है. बीजेपी का मानना है कि विधि विशेषज्ञ और चुनावी प्रक्रिया के जानकार इसका जवाब देंगे.
वहीं प्रज्ञा के इस बयान पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ओवैस ने राजधानी के ऐशबाग थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर जो कि भोपाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बनाई गई हैं, वह देशद्रोह की विचारधारा रखती हैं. शिकायती आवेदन में यह भी बताया गया है कि बीजेपी प्रत्याशी के द्वारा दंगे भड़काने की भी कोशिश की जा रही है.