ETV Bharat / state

Bhopal Big Crime 2022 राजधानी भोपाल की 10 बड़ी आपराधिक घटनाएं और पुलिस कार्रवाई - 3 वर्षीय बच्ची से स्कूल बस में रेप

भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद अपराधों में काफी हद तक नियंत्रण हुआ है, लेकिन कुछ आपराधिक घटनाएं ऐसी हुईं जिससे पुलिस परेशान रही. हालांकि अधिकांश मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. ये आपराधिक घटनाएं पुलिस के दामन पर दाग के समान हैं. अब साल 2022 की विदाई होने वाली है और साल 2023 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद करें कि साल 2023 में राजधानी भोपाल में बीते साल जैसी आपराधिक घटनाएं नहीं घटित हों. आइए जानते हैं साल 2022 में वो 10 बड़ी आपराधिक वारदात (Bhopal Big Crime 2022), जिनसे जनमानस में खौफ पैदा हुआ.

Bhopal Big Crime 2022 10 major criminal incident
राजधानी भोपाल की 10 बड़ी आपराधिक घटनाएं और पुलिस कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 4:01 PM IST

भोपाल। भोपाल में हुई 10 बड़ी वारदातों की जानकारी हम देने जा रहे हैं. चाहे हबीबगंज में दोस्त को मारकर गाड़ने की घटना हो. दो जुड़वा बच्चों की मां ने ही हत्या की हो. सीरियल किलर गार्ड की कहानी और भी खौफनाक है. राजधानी के जाने माने एक निजी स्कूल की बस में मासूम बालिका से रेप की वारदात ने पूरे शहर के सिर शर्म से झुका दिया. वहीं, वाहन चोरों का पीछा करने वाले जीजा-साले को चोरों ने कुचलकर निर्मम हत्या की वारदात से भोपाल सहित आसपास के जिले के लोग खौफजदा हो गए.

दोस्त को मारकर गाड़ा : 24 मई 2022 की सुबह हबीबगंज थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने करीब 7 महीने पुरानी गड़ी लाश को बरामद किया. आरोपी शमशेर ने शिवा की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे शक था कि उसके दोस्त का अफेयर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चल रहा है. उसने खुद शराब के नशे में मोहल्ले वालों को डराने के लिए घटना को अंजाम दिया.

मां ने की दो जुड़वा बच्चों की हत्या : सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां जुड़वां बच्चों के जन्म के पांच दिन बाद हबीबगंज थाना क्षेत्र में शव मिले थे. पुलिस ने मां की निशानदेही पर दोनों बच्चों के शव रविशंकर नगर के एक खाली प्लॉट से बरामद किए. पुलिस की पूछताछ ने मां ने ही बच्चों को गला घोंटकर मारने की बात स्वीकार की थी.

गार्ड को मारने वाला सीरियल किलर : 2 सितंबर की सुबह भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक गार्ड की लहूलुहान शव मिला. इस मामले में सीरियल किलर शिवप्रसाद को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. सागर के बाद उसने भोपाल में भी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी. सागर पुलिस से पूछताछ के दौरान सीरियल किलर ने इन हत्याओं में अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसने देश के तीन शहरों में सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी. पुणे में एक, सागर में चार और भोपाल में एक की हत्या की. भोपाल की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था.

3 वर्षीय बच्ची से स्कूल बस में रेप : अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के जाने-माने एक स्कूल की है. बस ड्राइवर ने 3 वर्षीय के साथ दुष्कर्म बस में ही किया. पुलिस ने ड्राइवर और बस की सहायिका को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कोर्ट में ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा और सहायिका को 20 साल की सजा 3 महीने में ही सुना दी.

Bhopal Big Crime 2022 10 major criminal incident
राजधानी भोपाल की 10 बड़ी आपराधिक घटनाएं और पुलिस कार्रवाई

मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल में : अपने बयानों से भाजपा सरकार को घेरने वाले मिर्ची बाबा पर रेप का आरोप लगा. मिर्ची बाबा पर एक महिला ने अगस्त माह में दुष्कर्म का आरोप लगाया. आरोप में बताया कि मिर्ची बाबा ने बच्चे होने का आश्वासन देकर महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया. इस मामले में पुलिस ने चालान भी पेश कर दिया है और अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है.

बैरसिया में 12 साल की बालिका का अपहरण : अपराध से भोपाल का बैरसिया देहात क्षेत्र भी नहीं बचा. जहां पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने जून माह में 12 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक योगा टीचर नर्मदा प्रसाद ने पैसो के लालच के चलते अपने साथी राज कुमार की मदद से अपहरण कर लिया. दोनों आरोपी बच्ची को बेचकर कर्ज चुकाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों आरोपी अपनी साजिश में नाकाम रहे और 10 घंटे के बाद पुलिस द्वारा दबोच लिया गया.

आज तक मृतक की शिनाख्त नहीं : भोपाल शहर में हुई 2 हत्याओं की गुत्थी आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाई. भोपाल के रातीबड़ और कोहेफिजा इलाके में हत्या की गई थी. ये मामले पुलिस के लिए अभी भी अनसुलझी पहेली बनी हुई हैं. रातीबड़ में हुई हत्या के युवक की आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं कोहेफिजा में हुई महिला की हत्या की भी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई. करीब 1 वर्ष का समय पूरा होने वाला है.

अपहरण कर 1 करोड़ की मांगी फिरौती : 10 नवंबर की रात्रि एक युवक अर्धमूर्छित अवस्था में रातीबड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में मिला. उसने बताया कि उसका अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती उसकी मां से मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड मामा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था.

चोरों ने किया डबल मर्डर : दिसंबर माह में भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब विदिशा निवासी जीजा और साले को चोरों ने एक्सीडेंट कर मौत के घाट उतार दिया था. बता दें वाहन चोरी करने के मामले में पीछा कर रहे जीजा और साले ने जब चोर को रोकने का प्रयास किया तो टक्कर मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने तकनीकी विवेचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है.

Bhopal Bus Rape Case, ताउम्र जेल में रहेगा मासूम का गुनहगार, जानिये ड्राइवर और केयरटेकर को क्यों मिली सजा

दिनदहाड़े पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या : राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला पति को छोड़कर अपने पति के साथ आकर रहने लगी थी. पुलिस ने आरोपी सुनील मालवीय को गिरफ्तार कर लिया था. अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को जनता की मदद से तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया था.

भोपाल। भोपाल में हुई 10 बड़ी वारदातों की जानकारी हम देने जा रहे हैं. चाहे हबीबगंज में दोस्त को मारकर गाड़ने की घटना हो. दो जुड़वा बच्चों की मां ने ही हत्या की हो. सीरियल किलर गार्ड की कहानी और भी खौफनाक है. राजधानी के जाने माने एक निजी स्कूल की बस में मासूम बालिका से रेप की वारदात ने पूरे शहर के सिर शर्म से झुका दिया. वहीं, वाहन चोरों का पीछा करने वाले जीजा-साले को चोरों ने कुचलकर निर्मम हत्या की वारदात से भोपाल सहित आसपास के जिले के लोग खौफजदा हो गए.

दोस्त को मारकर गाड़ा : 24 मई 2022 की सुबह हबीबगंज थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने करीब 7 महीने पुरानी गड़ी लाश को बरामद किया. आरोपी शमशेर ने शिवा की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे शक था कि उसके दोस्त का अफेयर उसकी गर्लफ्रेंड के साथ चल रहा है. उसने खुद शराब के नशे में मोहल्ले वालों को डराने के लिए घटना को अंजाम दिया.

मां ने की दो जुड़वा बच्चों की हत्या : सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां जुड़वां बच्चों के जन्म के पांच दिन बाद हबीबगंज थाना क्षेत्र में शव मिले थे. पुलिस ने मां की निशानदेही पर दोनों बच्चों के शव रविशंकर नगर के एक खाली प्लॉट से बरामद किए. पुलिस की पूछताछ ने मां ने ही बच्चों को गला घोंटकर मारने की बात स्वीकार की थी.

गार्ड को मारने वाला सीरियल किलर : 2 सितंबर की सुबह भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक गार्ड की लहूलुहान शव मिला. इस मामले में सीरियल किलर शिवप्रसाद को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था. सागर के बाद उसने भोपाल में भी सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी. सागर पुलिस से पूछताछ के दौरान सीरियल किलर ने इन हत्याओं में अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसने देश के तीन शहरों में सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी. पुणे में एक, सागर में चार और भोपाल में एक की हत्या की. भोपाल की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था.

3 वर्षीय बच्ची से स्कूल बस में रेप : अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के जाने-माने एक स्कूल की है. बस ड्राइवर ने 3 वर्षीय के साथ दुष्कर्म बस में ही किया. पुलिस ने ड्राइवर और बस की सहायिका को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कोर्ट में ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा और सहायिका को 20 साल की सजा 3 महीने में ही सुना दी.

Bhopal Big Crime 2022 10 major criminal incident
राजधानी भोपाल की 10 बड़ी आपराधिक घटनाएं और पुलिस कार्रवाई

मिर्ची बाबा रेप के आरोप में जेल में : अपने बयानों से भाजपा सरकार को घेरने वाले मिर्ची बाबा पर रेप का आरोप लगा. मिर्ची बाबा पर एक महिला ने अगस्त माह में दुष्कर्म का आरोप लगाया. आरोप में बताया कि मिर्ची बाबा ने बच्चे होने का आश्वासन देकर महिला को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया. इस मामले में पुलिस ने चालान भी पेश कर दिया है और अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है.

बैरसिया में 12 साल की बालिका का अपहरण : अपराध से भोपाल का बैरसिया देहात क्षेत्र भी नहीं बचा. जहां पड़ोस में रहने वाले बदमाशों ने जून माह में 12 साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक योगा टीचर नर्मदा प्रसाद ने पैसो के लालच के चलते अपने साथी राज कुमार की मदद से अपहरण कर लिया. दोनों आरोपी बच्ची को बेचकर कर्ज चुकाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते दोनों आरोपी अपनी साजिश में नाकाम रहे और 10 घंटे के बाद पुलिस द्वारा दबोच लिया गया.

आज तक मृतक की शिनाख्त नहीं : भोपाल शहर में हुई 2 हत्याओं की गुत्थी आज तक पुलिस नहीं सुलझा पाई. भोपाल के रातीबड़ और कोहेफिजा इलाके में हत्या की गई थी. ये मामले पुलिस के लिए अभी भी अनसुलझी पहेली बनी हुई हैं. रातीबड़ में हुई हत्या के युवक की आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं कोहेफिजा में हुई महिला की हत्या की भी आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई. करीब 1 वर्ष का समय पूरा होने वाला है.

अपहरण कर 1 करोड़ की मांगी फिरौती : 10 नवंबर की रात्रि एक युवक अर्धमूर्छित अवस्था में रातीबड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में मिला. उसने बताया कि उसका अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती उसकी मां से मांगी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड मामा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था.

चोरों ने किया डबल मर्डर : दिसंबर माह में भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब विदिशा निवासी जीजा और साले को चोरों ने एक्सीडेंट कर मौत के घाट उतार दिया था. बता दें वाहन चोरी करने के मामले में पीछा कर रहे जीजा और साले ने जब चोर को रोकने का प्रयास किया तो टक्कर मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने तकनीकी विवेचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी फरार है.

Bhopal Bus Rape Case, ताउम्र जेल में रहेगा मासूम का गुनहगार, जानिये ड्राइवर और केयरटेकर को क्यों मिली सजा

दिनदहाड़े पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या : राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी. महिला पति को छोड़कर अपने पति के साथ आकर रहने लगी थी. पुलिस ने आरोपी सुनील मालवीय को गिरफ्तार कर लिया था. अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े वारदात को आरोपी ने अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को जनता की मदद से तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.