भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. जिसको लेकर सनातन धर्म के लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि जैसे-जैसे मंदिर का उद्घाटन समारोह नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इस पर राजनीति भी होने लगी है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बयान देते हुए कहा कि हमसे हमारी मस्जिदें छीनी जा रही हैं. नौजवानों अपनी ताकत बरकरार रखो. उनके इस बयान पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पलटवार किया है.
असदुद्दीन के भीतर का डर: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने रैली में कहा था कि ''नौजवानों मस्जिदों को आबाद रखो, वरना हमसे एक एक करके मस्जिदें छीन ली जाएंगी.'' इस पर उन बाबा बागेश्वर ने कहा कि ''यह असदुद्दीन ओवैसी के भीतर का डर बता रहा है कि वह कितने कमजोर और निर्दयी हैं. अगर हमको मस्जिदें तोड़कर मंदिर बनाना होता तो मंदिरों के जितने पुजारी हैं वही अभी तक मस्जिदों को खत्म कर देते. हमें मस्जिदों पर मंदिर नहीं बनाना. जहां हमारे मंदिर थे वहां हमें मंदिरों का पुनर्निर्माण करना है. अब अगर उनको यह डर है तो भगवान करे उनका यह डर बरकरार रहे.''
सुनहरी मस्जिद विवाद जल्द खत्म हो: दिल्ली की सुनहरी मस्जिद विवाद को असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि ''लगता है इस पर भी जल्दी फैसला हो जाएगा. इस पर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि होना ही है, हो कर ही रहेगा और जल्दी फैसला होना चाहिए, ताकि विवाद खत्म हो और इन लोगों को शांति मिल जाए. ताकि इनके मुंह बंद हो जाएं.''