भोपाल। राजधानी भोपाल के नवनिर्मित अटल पथ की खूबसूरती को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा था. भोपाल के टीटी नगर थाना के थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि नगर निगम द्वारा कराई गई शिकायत अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसको देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान में जुट गई थी.
मौके से पकड़े गए आरोपी : टीटी नगर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी के अलावा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अटल पर स्मार्ट सिटी रोड पर इस्डबिन में फटाके रखकर फोड़ रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल पर जाकर देखा गया तो कुछ व्यक्ति डस्टबिन में फटाके रखकर फोड़ रहे थे, जिनको घेराबंदी कर पकडा गया, उनमें से कुछ मौके का फायदा उठाकर भाग गये. जिनकी तलाश जारी है.
आरोपियो ने जुर्म स्वीकारा : पकडे गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने पूर्व में अटल पथ स्मार्ट सिटी रोड पर डस्टबिन में की गई तोडफोड़ की घटना को अंजाम देना करना स्वीकार किया है. इस मामले में राजेन्द्र अहिरवार पिता रामाधार अहिरवार, दीपांश कैथल, समर, आदिल, रहीश कुरैशी, संजीव, ऋतिक जाटव को गिरफ्तार किया है.