भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी ड्रामा अपने चरम पर पहुंच गया है. प्रदेश में जहां कांग्रेस ने 230 में से 229 सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, इसके साथ ही तीन उम्मीदवार बदले भी गए हैं. जिसके बाद से कांगेस कार्यकताओं का गुस्सा बार-बार फूट रहा है. कल शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया गया और आज भी उनका और जयवर्धन सिंह का पुतला जलाया गया. टिकिट वितरण को ले कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है जो कि इस तरफ बाहर आ रहा है. Effigy of Digvijay and Jaivardhan burnt
दिग्विजय-जयवर्धन का पुतला फूंका: राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल कांग्रेस नेता दामोदर सिंह यादव जो कि सेवाड़ा विधानसभा से आते हैं और टिकिट न मिलने से नाराज हैं. आज शनिवार को वह सेवड़ा से अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. जहां पहले दामोदर सिंह यादव ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और इस्तीफा देने के बाद दामोदर सिंह यादव और उनके समर्थकों ने वहां जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही वह लोग अपने साथ पहले से तैयार करके दो पुतले लाए थे. जिसमें एक पुतला दिग्विजय सिंह और दूसरा जयवर्धन सिंह का था, जिसे उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जलाया.
दिग्विजय सिंह की तस्वीर पर मारी चप्पल: दरसअल सेवड़ा विधानसभा से बाहरी व्यक्ति को टिकट मिलने से यादव के समर्थक नाराज हैं. यादव के कार्यकर्ताओं दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उनका कहना था कि "'पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को सेवड़ा से टिकट न मिलने पर दामोदर सिंह और उनके समर्थक नाराज हैं.'' उन्होंने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन पर सेवड़ा विधानसभा का टिकट बेचने का आरोप लगाया. उनकी नाराजगी इतने पर ही नहीं रुकी, उन्होंने कांग्रेस कार्यालय के अंदर लगे एक पोस्टर जिसमें दिग्विजय सिंह की तस्वीर थी, उस पर कीचड़ लगाया और उनके फोटो पर चप्पलें मारी.
कांग्रेस में टिकट की लड़ाई अब सड़कों पर आई: पन्ना जिले की पवई विधानसभा के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सामने जमकर हंगामा करते हुए कहा "5 करोड़ में बेचा गया टिकट". शाजापुर जिले के शुजालपुर में नाराज समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला जलाया. वहीं नर्मदा पुरम के सिवनी मालवा में पूर्व विधायक ओम रघुवंशी के समर्थक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इंदौर में महू से दो बार विधायक रहे अंतर सिंह ने बगावत का ऐलान कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला की उम्मीदवारी के खिलाफ कल रैली निकालेंगे. बुरहानपुर में कांग्रेस की अल्पसंख्यक नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला जलाया. वहीं रतलाम की जावरा सीट से हिम्मत श्रीमाल को टिकट मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं में श्रीमाल का पुतला जला कर नारेबाजी की और पार्टी से उम्मीदवार बदलने की बात की.