ETV Bharat / state

Bhopal Airport Express Bus की हुई शुरूआत, पहले दिन ही विवादों में उलझी - मध्य प्रदेश एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस

भोपाल में सोमवार से एयरपोर्ट से लेकर मिसरोद तक लाल बस का संचालन शुरू हो गया है. इसको लेकर पहले दिन से ही विवाद भी शुरू हो गया.

bhopal airport express bus
भोपाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस
author img

By

Published : May 29, 2023, 9:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बसों से सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी मिली है. सोमवार 29 मई से एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस की शुरूआत हो गई है. यहां पर सोमवार से यह बस सेवा एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है, जो मिसरोद से एयरपोर्ट की ओर जाएगी. इसके संचालन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है. इन बसों के संचालन की शुरुआत एमआईसी बसों के प्रभारी की जानकारी के बिना ही कर दी गई, जिसको लेकर दिनभर खासा हंगामा होता रहा.

भोपाल एयरपोर्ट बस पर विवाद: भोपाल में एयरपोर्ट तक जाने और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड यानी BCLL ने बस की सुविधा शुरू की है. वैसे तो शहर में कई लाल बसें अन्य रूटों पर चल रही हैं, लेकिन यह बस भोपाल एयरपोर्ट से मिसरोद के बीच चलेगी और कई स्टॉप पर रुकते हुए यात्रियों को लाने, ले जाने का काम भी करेगी. इसके संचालन के पहले दिन ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. दरअसल, बीसीएलएल के अधिकारियों ने बिना एमआईसी सदस्य मनोज राठौर की जानकारी के इन बसों का संचालन कर दिया. मनोज राठौर एमआईसी में बीसीएलएल का प्रभार संभाल रहे हैं और वह इसके मुखिया हैं. लेकिन उनको ही इन बसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और इसका संचालन बीसीएलएल के अधिकारियों ने कर दिया. इसके बाद दिनभर सवाल-जवाब और शिकायतों का दौर जारी रहा.

नहीं किया फोन रिसीव: इस मामले में मनोज राठौर ने भले ही कैमरे पर कुछ भी नहीं कहा और फोन पर सब ठीक होने की बात कही. लेकिन नगर निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिनभर राठौर बीसीएलएल के दफ्तर में ही बैठे रहे और महापौर मालती राय से भी अधिकारियों को लेकर शिकायत की है. इधर, इन लाल बसों के संचालन की जिम्मेदारी बीसीएलएल के CEO गौरव डोनिल के पास है. जब उनसे इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया.

निगम अधिकारियों पर मनमानी का आरोप: फिलहाल तो ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि नगर निगम के जिस विभाग की जिम्मेदारी एमआईसी सदस्य के पास है अगर उसको ही इसकी सही जानकारी नहीं है तो निगम में काम कैसे होगा. ऐसा पहली बार नहीं है कि अधिकारियों ने बिना पार्षदों और मेयर काउंसिल के सदस्य की जानकारी के इस तरह के काम किया हो. पहले भी ऐसे कई काम हो चुके हैं जिनकी शिकायत पार्षद और एमआईसी सदस्य परिषद में भी महापौर के सामने कर चुके हैं और अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगा चुके हैं.

Bhopal Airport Express Bus
जानें बस का समय

ये भी खबरें पढ़ें...

Bhopal Airport Express Bus
एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस के रूट के बारे में जानें

बस में सीसीटीवी भी लगाया गया है: बीसीएलएल की इन लाल बसों का संचालन एयरपोर्ट से मिसरोद तक के 30 किलोमीटर में किया जाएगा. इसमें 12 स्टॉपेज बनाए गए हैं जहां पर यह बस रुकेगी. यह बस एयरपोर्ट से फ्लाइट के समय अनुसार ही मिलेगी. जब फ्लाइट आएगी उसके पहले से यह बसे वहां पर मौजूद रहेगी. दूसरी ओर फ्लाइट उड़ने के पहले यात्रियों को लेकर उसके समय से पूर्व पहुंच जाएंगी. यह बस भी सामान्य बसों की तरह ही है, लेकिन इसमें CCTV के साथ नए पर्दे और बेहतर कुर्सियां लगाई गई हैं. इससे यात्रियों को बैठने में कंफर्ट महसूस हो सके. बस का किराया 45 रुपए निर्धारित किया गया है जो सामान्य बस का किराया होता है. इससे फायदा यह होगा कि जहां अन्य प्राइवेट टैक्सियों में मिसरोद से एयरपोर्ट तक का किराया 400 से 500 रुपए होता था वहीं 45 रुपए में यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बसों से सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी मिली है. सोमवार 29 मई से एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस की शुरूआत हो गई है. यहां पर सोमवार से यह बस सेवा एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है, जो मिसरोद से एयरपोर्ट की ओर जाएगी. इसके संचालन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है. इन बसों के संचालन की शुरुआत एमआईसी बसों के प्रभारी की जानकारी के बिना ही कर दी गई, जिसको लेकर दिनभर खासा हंगामा होता रहा.

भोपाल एयरपोर्ट बस पर विवाद: भोपाल में एयरपोर्ट तक जाने और वहां से आने वाले यात्रियों के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड यानी BCLL ने बस की सुविधा शुरू की है. वैसे तो शहर में कई लाल बसें अन्य रूटों पर चल रही हैं, लेकिन यह बस भोपाल एयरपोर्ट से मिसरोद के बीच चलेगी और कई स्टॉप पर रुकते हुए यात्रियों को लाने, ले जाने का काम भी करेगी. इसके संचालन के पहले दिन ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. दरअसल, बीसीएलएल के अधिकारियों ने बिना एमआईसी सदस्य मनोज राठौर की जानकारी के इन बसों का संचालन कर दिया. मनोज राठौर एमआईसी में बीसीएलएल का प्रभार संभाल रहे हैं और वह इसके मुखिया हैं. लेकिन उनको ही इन बसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और इसका संचालन बीसीएलएल के अधिकारियों ने कर दिया. इसके बाद दिनभर सवाल-जवाब और शिकायतों का दौर जारी रहा.

नहीं किया फोन रिसीव: इस मामले में मनोज राठौर ने भले ही कैमरे पर कुछ भी नहीं कहा और फोन पर सब ठीक होने की बात कही. लेकिन नगर निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो दिनभर राठौर बीसीएलएल के दफ्तर में ही बैठे रहे और महापौर मालती राय से भी अधिकारियों को लेकर शिकायत की है. इधर, इन लाल बसों के संचालन की जिम्मेदारी बीसीएलएल के CEO गौरव डोनिल के पास है. जब उनसे इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया.

निगम अधिकारियों पर मनमानी का आरोप: फिलहाल तो ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है, क्योंकि नगर निगम के जिस विभाग की जिम्मेदारी एमआईसी सदस्य के पास है अगर उसको ही इसकी सही जानकारी नहीं है तो निगम में काम कैसे होगा. ऐसा पहली बार नहीं है कि अधिकारियों ने बिना पार्षदों और मेयर काउंसिल के सदस्य की जानकारी के इस तरह के काम किया हो. पहले भी ऐसे कई काम हो चुके हैं जिनकी शिकायत पार्षद और एमआईसी सदस्य परिषद में भी महापौर के सामने कर चुके हैं और अधिकारियों पर मनमानी के आरोप लगा चुके हैं.

Bhopal Airport Express Bus
जानें बस का समय

ये भी खबरें पढ़ें...

Bhopal Airport Express Bus
एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस के रूट के बारे में जानें

बस में सीसीटीवी भी लगाया गया है: बीसीएलएल की इन लाल बसों का संचालन एयरपोर्ट से मिसरोद तक के 30 किलोमीटर में किया जाएगा. इसमें 12 स्टॉपेज बनाए गए हैं जहां पर यह बस रुकेगी. यह बस एयरपोर्ट से फ्लाइट के समय अनुसार ही मिलेगी. जब फ्लाइट आएगी उसके पहले से यह बसे वहां पर मौजूद रहेगी. दूसरी ओर फ्लाइट उड़ने के पहले यात्रियों को लेकर उसके समय से पूर्व पहुंच जाएंगी. यह बस भी सामान्य बसों की तरह ही है, लेकिन इसमें CCTV के साथ नए पर्दे और बेहतर कुर्सियां लगाई गई हैं. इससे यात्रियों को बैठने में कंफर्ट महसूस हो सके. बस का किराया 45 रुपए निर्धारित किया गया है जो सामान्य बस का किराया होता है. इससे फायदा यह होगा कि जहां अन्य प्राइवेट टैक्सियों में मिसरोद से एयरपोर्ट तक का किराया 400 से 500 रुपए होता था वहीं 45 रुपए में यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.