ETV Bharat / state

आंगनवाड़ी पहुंची एक्ट्रेस कनिका तिवारी, बच्चों को बांटी यूनिफॉर्म और बुक्स, खुशी से खिल उठे मासूम - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

फिल्म अग्निपथ में विजय सिंह चौहान यानी फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कनिका तिवारी गुरूवार को भोपाल के एक आंगनवाड़ी में पहुंची और बच्चों के साथ जमकर मस्ती की. साथ ही आगनबाड़ी में पढ़ने वाले इन बच्चों को स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, बुक्स, स्टेशनरी आइटम वितरित किए.

Actress Kanika Tiwari reached Anganwadi
आंगनवाड़ी पहुंची एक्ट्रेस कनिका तिवारी
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:53 PM IST

भोपाल। फिल्म अग्निपथ में रितिक रोशन की बहन का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा कनिका तिवारी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं. गुरूवार को कनिका जा पहुंची वल्लभ नगर दो की आंगनवाड़ी केंद्रों में (Actress Kanika Tiwari reached Anganwadi). यहां बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ गेम खेले. उन्होंने कहा कि ''अपने काम के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निभाना जरूरी है और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के काम से जुड़ने की मेरी इच्छा थी''. कनिका एक निजी समाजसेवी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को देखकर इस मुहिम से जुड़ी.

Actress Kanika Tiwari reached Anganwadi
आंगनवाड़ी पहुंची एक्ट्रेस कनिका तिवारी

बच्चों के चेहरों पर आई खुशी: कनिका तिवारी ने इन जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट देखकर कहा कि ''हम सब को मिलकर अपने समाज के अलग-अलग वर्गों को सशक्त एवं शिक्षित करने की दिशा में सतत प्रयास करने चाहिए''. उन्होंने सक्रिय सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की. यह आगनबाड़ी समाज सेवी संगठन ने प्ले स्कूल में बदलने के मिशन के तहत गोद ली है. इसी कड़ी में आगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को एक जैसे स्कूल बैग एवं पाठन सामग्री वितरित की गई. ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नवर खान ने बताया कि ''जनवरी महीने में ही यहां स्थित तीनों आगनबाड़ी के पंजीकृत एवं नियमित रूप से आ रहे बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किए. साथ ही समय-समय पर इन बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री एवं पोषण आहार भी वितरित किया जाता है. इस परिसर को प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार किए जाने का प्रयास ग्रुप द्वारा किया जा रहा है''.

Uniforms and books distributed to children
बच्चों को बांटी यूनिफार्म और बुक्स

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

Anganwadi Toy Games: मंत्री ने खिलौना खरीदने के लिए दी 56 लाख की अनुदान राशि, 1 साल बाद परियोजना अधिकारी ने जारी किया वसूली का आदेश

Bhopal ब्यूटी शो के आयोजन में पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री अमृता राव, बोलीं- इस शहर की खूबसूरती हर बार लगती है नई

बॉलीवुड की धड़कन बनता देश का 'दिल'

MP में सरकार देने जा रही है महिलाओं को स्मार्ट निगरानी के लिए स्मार्टफोन! जानिए क्या है योजना

सीएम शिवराज के आहवान के बाद जुड़ रही हैं संस्थाएं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के आव्हान के बाद यह प्रदेश की यह पहली आगनबाड़ी है. इसे भविष्य में जन सहयोग से केंद्र परिसर को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सीएम शिवराज ने समाज सेवियों को ऐसी सभी आंगनवाड़ी गोद लेने की बात कही थी. इसके बाद से करीब 500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में इन आंगनवाड़ियों में खिलौने भी बांटे गए हैं. हाल यह है कि भोपाल में नगर निगम के गोडाउन में अब भी खिलौने भरे हुए हैं.

भोपाल। फिल्म अग्निपथ में रितिक रोशन की बहन का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा कनिका तिवारी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं. गुरूवार को कनिका जा पहुंची वल्लभ नगर दो की आंगनवाड़ी केंद्रों में (Actress Kanika Tiwari reached Anganwadi). यहां बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ गेम खेले. उन्होंने कहा कि ''अपने काम के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को भी निभाना जरूरी है और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के काम से जुड़ने की मेरी इच्छा थी''. कनिका एक निजी समाजसेवी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों को देखकर इस मुहिम से जुड़ी.

Actress Kanika Tiwari reached Anganwadi
आंगनवाड़ी पहुंची एक्ट्रेस कनिका तिवारी

बच्चों के चेहरों पर आई खुशी: कनिका तिवारी ने इन जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कुराहट देखकर कहा कि ''हम सब को मिलकर अपने समाज के अलग-अलग वर्गों को सशक्त एवं शिक्षित करने की दिशा में सतत प्रयास करने चाहिए''. उन्होंने सक्रिय सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की. यह आगनबाड़ी समाज सेवी संगठन ने प्ले स्कूल में बदलने के मिशन के तहत गोद ली है. इसी कड़ी में आगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों को एक जैसे स्कूल बैग एवं पाठन सामग्री वितरित की गई. ग्रुप के अध्यक्ष मुन्नवर खान ने बताया कि ''जनवरी महीने में ही यहां स्थित तीनों आगनबाड़ी के पंजीकृत एवं नियमित रूप से आ रहे बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किए. साथ ही समय-समय पर इन बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री एवं पोषण आहार भी वितरित किया जाता है. इस परिसर को प्ले स्कूल की तर्ज पर तैयार किए जाने का प्रयास ग्रुप द्वारा किया जा रहा है''.

Uniforms and books distributed to children
बच्चों को बांटी यूनिफार्म और बुक्स

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

Anganwadi Toy Games: मंत्री ने खिलौना खरीदने के लिए दी 56 लाख की अनुदान राशि, 1 साल बाद परियोजना अधिकारी ने जारी किया वसूली का आदेश

Bhopal ब्यूटी शो के आयोजन में पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री अमृता राव, बोलीं- इस शहर की खूबसूरती हर बार लगती है नई

बॉलीवुड की धड़कन बनता देश का 'दिल'

MP में सरकार देने जा रही है महिलाओं को स्मार्ट निगरानी के लिए स्मार्टफोन! जानिए क्या है योजना

सीएम शिवराज के आहवान के बाद जुड़ रही हैं संस्थाएं: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के आव्हान के बाद यह प्रदेश की यह पहली आगनबाड़ी है. इसे भविष्य में जन सहयोग से केंद्र परिसर को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. सीएम शिवराज ने समाज सेवियों को ऐसी सभी आंगनवाड़ी गोद लेने की बात कही थी. इसके बाद से करीब 500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में इन आंगनवाड़ियों में खिलौने भी बांटे गए हैं. हाल यह है कि भोपाल में नगर निगम के गोडाउन में अब भी खिलौने भरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.