भोपाल/ग्वालियर। कटारा हिल्स थाने के उपनिरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि ये घटना बुधवार सुबह शुरू हुई. जब लोग एक तरफ होली का त्यौहार मना रहे थे, उसी समय यह बच्चा उनके पास पहुंचा था और उसने बताया था कि आरोपी कमलेश सेन ने उसे पीटा है. उसके तत्काल बाद पुलिस मौके पर भगवतीनगर पहुंची. जहां पर यह सारा विवाद चल रहा था. उसके बाद पुलिस ने सबसे पहले दोनों पक्षों को शांत किया. बच्चा लगातार कहता रहा कि इन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक में डालकर कुछ नशीला पदार्थ पिलाया है.
पुलिस थाने में बच्चा बेहोश : थाने पहुंचने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज ही कर रही थी कि इसी बीच बच्चा बेहोश हो गया. पुलिस तत्काल बच्चे को लेकर एम्स अस्पताल पहुंची और वहां उसको इलाज के लिए एडमिट कराया गया. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. वहीं बच्चे के पिता ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया कि आरोपी कमलेश सेन के साथ तीन से चार लोग और थे, जिन्होंने उसके बच्चे के साथ मारपीट की. इसके अलावा जब उनकी पत्नी उनसे यह पूछने पहुंची तो उन्होंने बच्चों को क्यों मारा है तो उन्होंने उनकी पत्नी के साथ भी मारपीट की. शाम होने तक बच्चे की तबीयत में सुधार आया और उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई.
दो नवजात के भ्रूण मिले : ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड के पीछे आम रास्ते पर दो नवजातों के भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि दोनों बच्चे मृत पैदा हुए होंगे, लेकिन फिर भी इस तरह से बच्चों के भ्रूण को सड़क किनारे फेंका नहीं जा सकता. इसलिए पुलिस अब इन बच्चों के माता-पिता के बारे में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए जानकारी हासिल कर रही है. ग्वालियर व्यापार मेला ग्राउंड के पीछे आम रास्ते पर दो नवजात बच्चों के भ्रूण लोगों ने देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस जांच में जुटी : आवारा जानवर इन दोनों भ्रूणों की तरफ लपक रहे थे. लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों नवजातों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जया रोग्य अस्पताल भिजवाया. पुलिस को पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया है कि यह बच्चे संभवतः मृत ही पैदा हुए हैं. ये बच्चे एक ही मां के हैं अथवा उनकी मां अलग-अलग है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. एएसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.