ETV Bharat / state

Bhopal AAP Protest: महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, शिवराज सरकार को नाकाम बताया - women unsafe in mp

सतना के मैहर के साथ ही प्रदेश के कई स्थानों पर महिलाओं व बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भोपाल में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी की मांग की.

Bhopal AAP Protest
महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 8:35 AM IST

महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

भोपाल। सतना के मैहर में 11 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के अलावा प्रदेश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को नाकाम करार दिया. कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर जोर-जोर से तालियां बजाकर सोई हुई प्रदेश सरकार को नींद से भी जगाया.

एमपी में महिलाएं असुरक्षित : रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. खासतौर पर महिलाओं, बेटियों के लिए तो मध्य प्रदेश बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं. रोजाना कहीं न कहीं से रेप और छेड़खानी की घटना सुनने को मिलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अपराधियों में कानून का खौफ नहीं : मध्यप्रदेश में बदमाशों, गुंडों, अपराधियों में कानून का खौफ ही नहीं है. प्रदेश में सरेआम बदमाश अपराध को अंजाम दे रहे हैं. मैहर मां शारदा का धाम है. यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस घटना से मैहर की न केवल छवि धूमिल हुई है, बल्कि श्रद्धालुओं में असुरक्षा का भाव भी पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेटी के साथ ऐसी हैवानियत बेहद शर्मनाक और अफसोसजनक है. दिल्ली के निर्भया कांड को मध्य प्रदेश में दोहराया गया है. ये अक्षम्य अपराध है.

महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

भोपाल। सतना के मैहर में 11 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के अलावा प्रदेश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार को नाकाम करार दिया. कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर जोर-जोर से तालियां बजाकर सोई हुई प्रदेश सरकार को नींद से भी जगाया.

एमपी में महिलाएं असुरक्षित : रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हुए और उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. खासतौर पर महिलाओं, बेटियों के लिए तो मध्य प्रदेश बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं. रोजाना कहीं न कहीं से रेप और छेड़खानी की घटना सुनने को मिलती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अपराधियों में कानून का खौफ नहीं : मध्यप्रदेश में बदमाशों, गुंडों, अपराधियों में कानून का खौफ ही नहीं है. प्रदेश में सरेआम बदमाश अपराध को अंजाम दे रहे हैं. मैहर मां शारदा का धाम है. यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने आते हैं, लेकिन इस घटना से मैहर की न केवल छवि धूमिल हुई है, बल्कि श्रद्धालुओं में असुरक्षा का भाव भी पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेटी के साथ ऐसी हैवानियत बेहद शर्मनाक और अफसोसजनक है. दिल्ली के निर्भया कांड को मध्य प्रदेश में दोहराया गया है. ये अक्षम्य अपराध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.