भोपाल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इसी सिलसिले में भोपाल में आप समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के सामने हाथों में हथकड़ी पहनकर अनूठे अंदाज में अपना विरोध जताया औरए मनीष सिसोदिया की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया. केंद्र की बीजेपी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीजेपी कार्यालय से हटाया तो वे बिट्टन मार्केट की और नारेबाजी करते हुए कूच करने लगे. जिन्हें पुलिस ने सुभाष स्कूल चौराहे के पास ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी सरकार की तानाशाही के चलते उन्हें प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है.
बीजेपी मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात: बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. आप का प्रदर्शन लगातार प्रदेश में हो रहा है, हाथों में पोस्टर लेकर आप कार्यकर्ता पहुंचे. जिसमें लिखा था शिक्षा मंत्री 'तुझे सलाम'. वहीं बीजेपी सरकार प्रदर्शन को लेकर आप पर सवाल खड़ा कर रही है.
Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर |
मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले-भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण करना गलत: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. भ्रष्टाचार का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. शराब घोटाले पर केजरीवाल और सिसोदिया चुप हैं. सिसोदिया कहते हैं कि वे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं. अच्छे शिक्षा मंत्री को क्या लूट का लाइसेंस मिल जाता है. बता दें कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है और बीजेपी के दफ्तर के बाहर घेराव कर रही हैं. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.