भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग ने अपने ही किराएदार की 6 साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया. ये बुजुर्ग इस बच्ची को पिछले काफी समय से दुलार करते आ रहे थे. इसी दौरान बुजुर्ग ने उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़खानी कर दी. जिसकी वजह से उसे तकलीफ हुई. बच्ची को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जब बच्ची से डॉक्टर ने प्यार से पूछा तो उसने बताया कि बुजुर्ग ने उसके साथ गलत तरीके से हरकत की है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
4 साल तक बच्ची को गोद में खिलाया : सामान्यत: देखा गया है कि नाबालिग के साथ होने वाले अपराधों के मामले में आरोपी करीबी या परिचित ही होते हैं. भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना सामने आई है. थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग यहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. उनके मकान में एक परिवार साल 2019 से किराए पर रह रहा है. उनकी एक छोटी सी बच्ची है, जिसे वह बचपन से गोद में लेकर खिलाते रहते थे. दोनों परिवारों के बीच मधुर संबंध हो गए.
बच्ची की मां को झांसे में लिया : शाम को फुर्सत के समय बुजुर्ग उस बच्ची के साथ खेलते रहते थे. अब वह बच्ची 6 साल की हो गई है. पुलिस ने बताया कि 5 दिन पहले बच्चे की मां शाम के समय खाना बना रही थी तो आरोपी बाबू उर्फ सरीफ ने बच्ची की मां से कहा कि तुम खाना बना लो, जब तक बच्ची को मैं संभाल लेता हूं. बुजुर्ग बच्ची को लेकर मकान के बाहरी हिस्से में चले गए. वह वहां उसके साथ खेलने लगे. इसी बीच सरीफ ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. बच्ची के प्राइवेट पार्ट में काफी दर्द होने लगा, जिसके बाद उसने इसके बारे में अपनी मां को बताया.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
डॉक्टर ने किया चेकअप तो खुला मामला : बच्ची की मां ने उसे दो-तीन दिन तक दवाइयां दी. जब उसे आराम नहीं लगा तो उसके माता-पिता उसे भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां महिला डॉक्टर द्वारा चेकअप करने पर पाया गया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद डॉक्टर ने प्यार से जब बच्ची से पूछा कि उसके साथ क्या घटना हुई तो उसने रोते हुए डॉक्टर को पूरी घटना के बारे में बताया. डॉक्टर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी सरीफ के खिलाफ धारा 376 376 A, 376B,पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.