भोपाल। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3 महिला अपराध दर्ज हुए हैं. यह मामले छोला, गांधीनगर और एमपी नगर से मामले सामने आए हैं. राजधानी में पहला मामला छोला इलाके का है जहां एक महिला को उसके पति ने दहेज की मांग को लेकर 3 तलाक दे दिया. पुलिस के मुताबिक छोला थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला का 5 माह पहले विवाह हुआ था और उसके पति ने उससे दहेज की मांग की थी. जिसके बाद दहेज न मिलने पर महिला के पति ने उसे 3 तलाक दे कर घर से निकाल दिया.
भोपाल: नगर निगम ने आयोजित किया कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम
- महिला अपराध का दूसरा मामला
भोपाल में महिला अपराध का दूसरा मामला एमपी नगर से सामने आया है, जहां 27 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी की दोस्ती 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से हुई थी. युवक गुजरात में रहता है और युवती भोपाल की है. युवती सरकारी नौकरियों के एग्जाम की तैयारी कर रही है और आरोपी एक डेंटिस्ट डॉक्टर है.पुलिस ने आगे कहा कि कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई थी जिसके बाद आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे.
- महिला अपराध का तीसरा मामला
भोपाल में महिला अपराध की तीसरा मामला गांधीनगर से सामने आया है, यहां महिला के साथ घर में घुसकर एक व्यक्ति ने ज्यादती करने की कोशिश की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला ते साथ मारपीट की. जिसके बाद युवती जैसे तैसे आरोपी के चंगुल से भागी और तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंची. वहीं, इस तीनों मामलों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.