ETV Bharat / state

संतोष जैन हत्याकांड: आरोपी के पिता ने दी मृतक परिवार को धमकी, CBI जांच की मांग को लेकर पीड़ित का चक्काजाम - भिंड में हत्याकांड के शिकार परिवार को आरोपी की धमकी

भिंड के मेहगांव में 29 नवंबर को हुए व्यापारी संतोष जैन हत्याकांड (Bhind Santosh Jain Massacre) में आरोपी के पिता ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. (Victim family did Chakkajam in Bhind)

Bhind Santosh Jain Massacre
व्यापारी संतोष जैन हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:02 PM IST

भिंड। मेहगांव के व्यापारी संतोष जैन हत्याकांड (Bhind Santosh Jain Massacre) में आरोपी के पिता ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर मेहगांव में चक्काजाम कर दिया. दरअसल भिंड के मेहंगाव में 29 नवंबर को शेयर मार्केट व्यापारी संतोष जैन की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया, लेकिन अब आरोपी का पिता पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा है. (Victim family did Chakkajam in Bhind)

अपने बच्चे की जान को खतरा देखते हुए आक्रोशित मृतक की पत्नी और परिवार ने आरोपियों के परिजन पर भी मामला दर्ज किए जाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर मेहगांव में चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की भी कोशिश की, लेकिन आक्रोशित पीड़ित परिजन अपनी मांगों को लेकर जाम खोलने को तैयार नहीं हैं.

संतोष जैन हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने किया चक्काजाम

आरोपी के पिता ने दी पीड़ित परिवार को धमकी

मृतक की पत्नी ने मीडिया को बताया कि, आरोपी हरिमोहन ने उसके पति की हत्या की है. यह सबके सामने है, लेकिन सोमवार सुबह उसका पिता और भाई उनके घर आए और बेटे को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत भी की, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो पूरा परिवार और मेहगांव की जनता ने भिंड तिराहे पर चक्काजाम कर दिया. (Accused Threat to Victim Family in Bhind)

ये कैसा इंसाफ? नाबालिग भांजी की हत्या करने वाले मामा को मिली गंगा नहाने की सजा

मृतक की पत्नी की मांग है कि मुख्य आरोपी के अलावा उसका पिता सीताराम शिवहरे और उसके तीन भाई भी इस हत्या में शामिल हैं. इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही उसके पति की सोने की चेन, कार की चाबियां अंगूठी और मोबाइल फोन भी बरामद कर सुपुर्द किया जाए.

मौके पर एसपी-कलेक्टर को बुलाने पर अड़े परिजन

पूरे मामले को देखते हुए मेहंगाव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजन मांग पूरी ना होने पर जाम लगाए रखने की बात पर अड़े रहे. साथ ही कलेक्टर और एसपी को भी मौके पर बुलाने की मांग की.

हत्या के बाद आत्महत्या! घर पहुंची बेटी तो कमरे में मिला मां का शव, फंदे पर लटकी पिता की लाश

दोस्त ने की थी व्यापारी की हत्या

गौरतलब है कि बीती 29 नवंबर की रात मेहगांव के शेयर मार्केट व्यापारी संतोष जैन की हत्या उसी के दोस्त ने कर दी थी. हत्या की वजह संतोष द्वारा दोस्त हरिमोहन की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने को लेकर थी. हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई. जिसका खुलासा रविवार शाम खुद पुलिस अधीक्षक द्वारा भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के जरिए किया गया था.

भिंड। मेहगांव के व्यापारी संतोष जैन हत्याकांड (Bhind Santosh Jain Massacre) में आरोपी के पिता ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर मेहगांव में चक्काजाम कर दिया. दरअसल भिंड के मेहंगाव में 29 नवंबर को शेयर मार्केट व्यापारी संतोष जैन की हत्या हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया, लेकिन अब आरोपी का पिता पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा है. (Victim family did Chakkajam in Bhind)

अपने बच्चे की जान को खतरा देखते हुए आक्रोशित मृतक की पत्नी और परिवार ने आरोपियों के परिजन पर भी मामला दर्ज किए जाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर मेहगांव में चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की भी कोशिश की, लेकिन आक्रोशित पीड़ित परिजन अपनी मांगों को लेकर जाम खोलने को तैयार नहीं हैं.

संतोष जैन हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने किया चक्काजाम

आरोपी के पिता ने दी पीड़ित परिवार को धमकी

मृतक की पत्नी ने मीडिया को बताया कि, आरोपी हरिमोहन ने उसके पति की हत्या की है. यह सबके सामने है, लेकिन सोमवार सुबह उसका पिता और भाई उनके घर आए और बेटे को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत भी की, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो पूरा परिवार और मेहगांव की जनता ने भिंड तिराहे पर चक्काजाम कर दिया. (Accused Threat to Victim Family in Bhind)

ये कैसा इंसाफ? नाबालिग भांजी की हत्या करने वाले मामा को मिली गंगा नहाने की सजा

मृतक की पत्नी की मांग है कि मुख्य आरोपी के अलावा उसका पिता सीताराम शिवहरे और उसके तीन भाई भी इस हत्या में शामिल हैं. इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही उसके पति की सोने की चेन, कार की चाबियां अंगूठी और मोबाइल फोन भी बरामद कर सुपुर्द किया जाए.

मौके पर एसपी-कलेक्टर को बुलाने पर अड़े परिजन

पूरे मामले को देखते हुए मेहंगाव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के परिजन मांग पूरी ना होने पर जाम लगाए रखने की बात पर अड़े रहे. साथ ही कलेक्टर और एसपी को भी मौके पर बुलाने की मांग की.

हत्या के बाद आत्महत्या! घर पहुंची बेटी तो कमरे में मिला मां का शव, फंदे पर लटकी पिता की लाश

दोस्त ने की थी व्यापारी की हत्या

गौरतलब है कि बीती 29 नवंबर की रात मेहगांव के शेयर मार्केट व्यापारी संतोष जैन की हत्या उसी के दोस्त ने कर दी थी. हत्या की वजह संतोष द्वारा दोस्त हरिमोहन की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने को लेकर थी. हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई. जिसका खुलासा रविवार शाम खुद पुलिस अधीक्षक द्वारा भिंड पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के जरिए किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.