भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी भारती सिंह के लापता होने और वीडियो जारी करने के बाद भोपाल पुलिस उसे महाराष्ट्र से लेकर भोपाल पहुंच गई है. गौरवी संस्थान में काउंसलिंग के बाद उसे सीधे भोपाल जिला अदालत ले जाया गया. जहां भारती के बयान दर्ज किए गए.
कोर्ट में भारती सिंह अपने बयानों से पलटती नजर आईं. भारती ने कोर्ट के सामने कहा कि घर में विवाद के बाद वह नौकरी के लिए घर से चली गई थी, लेकिन अब घर वापस जाना चाहती हूं. जिसके बाद पुलिस ने भारती सिंह को परिवार के सुपुर्द कर दिया है.
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने 15 अक्टूबर को कमला नगर थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद भारती सिंह ने अपना एक वीडियो जारी कर परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, लेकिन कोर्ट के सामने भारती सिंह अपने बयानों से पलट गई.