ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra में लगे देश विरोधी नारे पर कमलनाथ की सफाई, नरोत्तम मिश्रा बोले-जुबां पर आई सच्चाई

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 4:27 PM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगे देश विरोधी नारे पर कमलनाथ ने सफाई दी है . उन्होंने कहा ये यात्रा का लाइव वीडियो चल रहा था, जिसकी वजह से कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो ट्वीट हो गया, लेकिन ये लोग कांग्रेस के नहीं थे(Kamalnath clarification on anti national slogans). इस मामले पर एमपी के गृहमंत्री ने वार करते हुए कहा कि, आखिर ये सच्चाई कमलनाथ के जुबान पर आ ही गई.

bharat jodo yatra narottam mishra slams kamalnath
नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर निशाना

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगे देश विरोधी नारे का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर जहां कमलनाथ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, उस समय यात्रा का वीडियो लाइव चल रहा था, ऐसे में कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट हो गया है, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने यह नारे नहीं लगवाए. कमलनाथ के इस बयान पर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के जुबान पर आखिर सच्चाई आ ही गई.

कमलनाथ की सफाई पर नरोत्तम का वार: कमलनाथ के स्पष्टीकरण वाले वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा है कि(Kamalnath clarification on anti national slogans), "जब यह वीडियो कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया था तो आखिर रायपुर में किस आधार पर बीजेपी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है?" इस दौरान स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार पर तीखे वार करते हुए नरोत्तम ने कहा कि, "जिस यात्रा में कन्हैया और स्वरा भास्कर जैसे लोग जुड़ रहे हैं, उस यात्रा में इसी तरह के नारे लगाए जा सकते हैं(Bharat jodo yatra Narottam Mishra slams Kamalnath)." गृहमंत्री ने सवाल करते हुए कहा, "जो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पर रायपुर में एफआईर दर्ज हुई है, क्या वह आपराधिक षड्यंत्र नहीं था, क्या वह राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है, क्या वह कार्य सत्ता का दुरुपयोग नहीं है, अब तो आपने खुद ये स्वीकार कर लिया की ये कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से वीडियो शेयर हुआ है."

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर निशाना

Bharat Jodo Yatra में देश विरोधी नारे वाले वीडियो का मामला, BJP की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज

कांग्रेस की छवि को खराब करना चाहते हैं कुछ लोग: कमलनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में देश विरोधी नारे पर सफाई देते हुए कहा था कि, यात्रा लाइव चल रही थी, जिसकी वजह से कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट हो गया. कमलनाथ ने आगे कहा कि, यात्रा में कुछ ऐसे भी लोग शामिल होते हैं, जो यात्रा और कांग्रेस की छवि को खराब करना चाहते हैं. ऐसे नारे उन्हीं लोग द्वारा लगाए जा सकते हैं.

  • बेहद शर्मनाक!

    खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है।

    यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए। pic.twitter.com/CXq1a09xVF

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज: छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वीडियो पोस्ट करने पर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर एफआईआर दर्ज की गई थी. कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी शिकायत में कहा गया था कि(anti national slogans in Bharat jodo yatra), वीडियो मॉर्फ्ड है और नारे अलग से जोड़े गए हैं. वीडियो को तोड़ मरोड़कर कर दिखाया गया है. बीजेपी नेता पर दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने जैसे गंभीर धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें नरोत्तम मिश्रा ने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है.

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगे देश विरोधी नारे का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर जहां कमलनाथ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि, उस समय यात्रा का वीडियो लाइव चल रहा था, ऐसे में कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट हो गया है, लेकिन कांग्रेस के लोगों ने यह नारे नहीं लगवाए. कमलनाथ के इस बयान पर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के जुबान पर आखिर सच्चाई आ ही गई.

कमलनाथ की सफाई पर नरोत्तम का वार: कमलनाथ के स्पष्टीकरण वाले वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा है कि(Kamalnath clarification on anti national slogans), "जब यह वीडियो कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया था तो आखिर रायपुर में किस आधार पर बीजेपी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है?" इस दौरान स्वरा भास्कर और कन्हैया कुमार पर तीखे वार करते हुए नरोत्तम ने कहा कि, "जिस यात्रा में कन्हैया और स्वरा भास्कर जैसे लोग जुड़ रहे हैं, उस यात्रा में इसी तरह के नारे लगाए जा सकते हैं(Bharat jodo yatra Narottam Mishra slams Kamalnath)." गृहमंत्री ने सवाल करते हुए कहा, "जो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पर रायपुर में एफआईर दर्ज हुई है, क्या वह आपराधिक षड्यंत्र नहीं था, क्या वह राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है, क्या वह कार्य सत्ता का दुरुपयोग नहीं है, अब तो आपने खुद ये स्वीकार कर लिया की ये कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से वीडियो शेयर हुआ है."

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर निशाना

Bharat Jodo Yatra में देश विरोधी नारे वाले वीडियो का मामला, BJP की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज

कांग्रेस की छवि को खराब करना चाहते हैं कुछ लोग: कमलनाथ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में देश विरोधी नारे पर सफाई देते हुए कहा था कि, यात्रा लाइव चल रही थी, जिसकी वजह से कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से यह वीडियो ट्वीट हो गया. कमलनाथ ने आगे कहा कि, यात्रा में कुछ ऐसे भी लोग शामिल होते हैं, जो यात्रा और कांग्रेस की छवि को खराब करना चाहते हैं. ऐसे नारे उन्हीं लोग द्वारा लगाए जा सकते हैं.

  • बेहद शर्मनाक!

    खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है।

    यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए। pic.twitter.com/CXq1a09xVF

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी पर छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज: छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वीडियो पोस्ट करने पर मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर एफआईआर दर्ज की गई थी. कांग्रेस कमेटी की तरफ से जारी शिकायत में कहा गया था कि(anti national slogans in Bharat jodo yatra), वीडियो मॉर्फ्ड है और नारे अलग से जोड़े गए हैं. वीडियो को तोड़ मरोड़कर कर दिखाया गया है. बीजेपी नेता पर दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने जैसे गंभीर धाराएं लगाई गई हैं, जिसमें नरोत्तम मिश्रा ने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.