ETV Bharat / state

लोकरंग उत्सव में हुई भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति

लोकरंग उत्सव के दूसरे दिन रविंद्र भवन में भील जनजाति के भगोरिया नृत्य की प्रस्तुती हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया.

Bhagoria dance performed at Lokrang festival
भगोरिया नृत्य
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:39 AM IST

भोपाल। लोकरंग उत्सव में रविंद्र भवन के मुख्य मंच पर आयोजित गतिविधियों में बिली कलाओं पर आधारित समवेत नेत्र प्रस्तुति हुई, जिसकी शुरुआत प्रताप सिंह और उनके साथी धारा भील जनजाति के भगोरिया नृत्य हुई.

भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति

भगोरिया नृत्य में विविध पदचाप समूह वाली चक्रपाली तथा पिरामिड मिस्र मुद्राएं आकर्षण का केंद्र रही. बता दें भगोरिया नृत्य मध्य प्रदेश के एक विस्तृत भू-भाग में फैले जनजाति भील का सुप्रसिद्ध लोक नृत्य है.

Bhagoria dance performed at Lokrang festival
भगोरिया नृत्य

भगोरिया नृत्य का नाम फाल्गुन मास में पड़ने वाले भगोरिया पर्व के कारण ही पड़ा है. यह प्रसिद्ध नृत्य भारत के प्रमुख त्यौहार होली के अवसर पर किया जाता है. इस पर्व में आयोजित हाट बाजार के द्वारा अविवाहित युवतियों को अपना मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान होता है.

भोपाल। लोकरंग उत्सव में रविंद्र भवन के मुख्य मंच पर आयोजित गतिविधियों में बिली कलाओं पर आधारित समवेत नेत्र प्रस्तुति हुई, जिसकी शुरुआत प्रताप सिंह और उनके साथी धारा भील जनजाति के भगोरिया नृत्य हुई.

भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति

भगोरिया नृत्य में विविध पदचाप समूह वाली चक्रपाली तथा पिरामिड मिस्र मुद्राएं आकर्षण का केंद्र रही. बता दें भगोरिया नृत्य मध्य प्रदेश के एक विस्तृत भू-भाग में फैले जनजाति भील का सुप्रसिद्ध लोक नृत्य है.

Bhagoria dance performed at Lokrang festival
भगोरिया नृत्य

भगोरिया नृत्य का नाम फाल्गुन मास में पड़ने वाले भगोरिया पर्व के कारण ही पड़ा है. यह प्रसिद्ध नृत्य भारत के प्रमुख त्यौहार होली के अवसर पर किया जाता है. इस पर्व में आयोजित हाट बाजार के द्वारा अविवाहित युवतियों को अपना मनपसंद जीवनसाथी चुनने का अवसर प्रदान होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.