ETV Bharat / state

राजधानी में हो रही झमाझम बारिश, भदभदा डैम का भी टूट सकता है 1993 का रिकॉर्ड - भोपाल न्यूज

प्रदेश में जहां बारिश अपने रिकॉर्ड तोड़ने से बाज नहीं आ रही है. वहीं राजधानी में भदभदा डैम पहले ही 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चुका है. अब 1993 का रिकॉर्ड टूटने के आसार बन रहे हैं.

लगातार बारिश से टूट सकता है भदभदा डैम का 1993 का रिकार्ड
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:00 AM IST

भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने पिछले कई सालों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बारिश से जलस्तर बढ़ने की वजह से राजधानी के कई बड़े जलस्त्रोत अपनी सीमा कई बार पार कर चुके हैं. भदभदा डैम के 24 बार गेट खोले जा चुके हैं.और अगर दो बार और डैम के गेट खोले गए तो, 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

लगातार बारिश से टूट सकता है भदभदा डैम का 1993 का रिकार्ड

इस साल ज्यादा बारिश होने के कारण शहर के बडे़-बड़े तालाबों के ओवरफ्लो होने का सिलसिला जारी है. वहीं बीती रात भदभदा डैम के दो गेट और कलियासोत डैम के तीन गेट खोले गए. इस साल पहले ही भदभदा डैम ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि 2003 में दर्ज किया गया था. 2003 में कुल 21 बार गेट खोले गए थे. और अब अगर दो बार और गेट खोले गए तो 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. तब कुल 25 बार गेट खोले गए थे.

जानकारी के अनुसार इस साल पहली बार 10 अगस्त को डैम के गेट खोले गए थे. अब तक करीब पांच हजार मिलियन क्यूसेक फीट पानी बड़े तालाब से छोड़ा गया है. वहीं भदभदा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी कलियासोत डैम में पहुंच रहा है. जिसके गेट करीब 20 बार खोले जा चुके हैं. साथ ही इस मानसून सीजन में कोलार डैम के गेट 9 सितंबर को खोले गए थे, जो कि अब तक दो बार खोले जा चुके हैं.

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 1286 .61 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. पिछले साल से ये आंकड़ा 630. 36 मिलीमीटर ज्यादा है.

भोपाल। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश ने पिछले कई सालों के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बारिश से जलस्तर बढ़ने की वजह से राजधानी के कई बड़े जलस्त्रोत अपनी सीमा कई बार पार कर चुके हैं. भदभदा डैम के 24 बार गेट खोले जा चुके हैं.और अगर दो बार और डैम के गेट खोले गए तो, 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

लगातार बारिश से टूट सकता है भदभदा डैम का 1993 का रिकार्ड

इस साल ज्यादा बारिश होने के कारण शहर के बडे़-बड़े तालाबों के ओवरफ्लो होने का सिलसिला जारी है. वहीं बीती रात भदभदा डैम के दो गेट और कलियासोत डैम के तीन गेट खोले गए. इस साल पहले ही भदभदा डैम ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि 2003 में दर्ज किया गया था. 2003 में कुल 21 बार गेट खोले गए थे. और अब अगर दो बार और गेट खोले गए तो 1993 का रिकॉर्ड टूट जाएगा. तब कुल 25 बार गेट खोले गए थे.

जानकारी के अनुसार इस साल पहली बार 10 अगस्त को डैम के गेट खोले गए थे. अब तक करीब पांच हजार मिलियन क्यूसेक फीट पानी बड़े तालाब से छोड़ा गया है. वहीं भदभदा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी कलियासोत डैम में पहुंच रहा है. जिसके गेट करीब 20 बार खोले जा चुके हैं. साथ ही इस मानसून सीजन में कोलार डैम के गेट 9 सितंबर को खोले गए थे, जो कि अब तक दो बार खोले जा चुके हैं.

मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 1286 .61 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. पिछले साल से ये आंकड़ा 630. 36 मिलीमीटर ज्यादा है.

Intro:भदभदा डैम के गेट अब तक खुले 24 बार , 1993 का रिकॉर्ड टूटने के करीब, लगातार हो रही बारिश से बने हैं आसार


भोपाल | सितंबर का महीना बीत जाने के बाद भी मानसून फिलहाल विदाई के मूड में नजर नहीं आ रहा है पिछले 3 महीनों से लगातार मध्यप्रदेश को पानी से तरबतर कर चुका यह मानसून अभी भी अपनी सक्रियता लगातार दर्ज करा रहा है .यही वजह है कि वर्ष 2019 की बारिश ने पिछले कुछ वर्षों के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं .वही राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से राजधानी के सभी बड़े जल स्रोत अपनी तय सीमा पर बार-बार पहुंच रहे हैं .यही वजह है कि राजधानी के डैम को खोलने का सिलसिला भी लगातार जारी है . भदभदा डैम के गेट अब तक 24 बार खोले जा चुके हैं और यह 1993 के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है यदि दो बार और भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं तो फिर यह रिकॉर्ड टूट सकता है .



इस वर्ष शहर में अच्छी बारिश के कारण बड़े तालाब का ओवरफ्लो होना अभी भी जारी है यही वजह है कि सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात भदभदा के दो गेट और कलियासोत डैम के तीन गेट खोले गए हैं .इस सीजन में अब तक 24 बार भदभदा के गेट खोले जा चुके हैं . भदभदा डैम के गेट खोलने के मामले में वर्ष 2006 का रिकॉर्ड पहले ही टूट चुका है . 13 साल पहले कुल 21 बार गेट खोले गए थे .दो बार यदि और गेट खुलते हैं तो वर्ष 1993 का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा . उस समय भदभदा डैम के गेट कुल 25 बार खोले गए थे .










Body:बताया जा रहा है कि इस सीजन में 10 अगस्त को पहली बार भदभदा के गेट खोले गए थे . तालाब फुल होने के बाद लगातार तालाब के केचमेंट में बारिश का सिलसिला जारी है . अब तक करीब 5 हजार मिलियन क्यूबिक फिट पानी बड़े तालाब से छोड़ा जा चुका है .वहीं भदभदा डैम से लगातार छोड़ा जा रहा पानी कलियासोत डैम में पहुंच रहा है . इसके गेट भी करीब 20 बार खोले जा चुके हैं . वहीं इस मानसूनी सीजन में कोलार डैम के गेट भी 9 सितंबर को पहली बार खोले गए थे अब तक दो बार यहां पर गेट खोले गए हैं .



Conclusion:
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में 6 .27 मिलीमीटर वर्षा को मिलाकर जिले में अब तक 1286 .61 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है . पिछले वर्ष से बारिश का यह आंकड़ा 630. 36 मिलीमीटर अधिक है .वहीं सोमवार को भी देर रात तक बारिश का यह सिलसिला चलता रहा है .
बता दें कि गत वर्ष इस अवधि में 656 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी .1 जून से अब तक बैरागढ़ में सर्वाधिक 1755 मिलीमीटर , बैरसिया में 955 मिलीमीटर और कोलार में 1148 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है .
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.