भोपाल। आर्थिक रूप से जूझ रहे भोपाल विकास प्राधिकरण ने अपनी 13 कॉलोनियां नगर निगम को सौंप दी है. इन कॉलोनियों में साफ-सफाई, पानी सप्लाई और स्ट्रीट लाइट जैसी व्यवस्थाएं बीडीए से निगम के पास आ गई हैं. इसकी एवज में निगम को अपने ऑफिस बनाने के लिए आईएसबीटी के तीन हॉल सौंपे गए हैं.
भोपाल विकास प्राधिकरण की 13 आवासीय कॉलोनियां जिनका निर्माण हो चुका है और फिलहाल बीडीए द्वारा जिनका मेंटेनेंस किया जा रहा था. इन कॉलोनियों को नगर निगम को सौंप दिया गया है. कॉलोनी के रखरखाव सहित अन्य कार्य नगर निगम आज से प्रारंभ करेगा. कॉलोनी हस्तांतरण संबंधी अनुबंध के अनुसार प्राधिकरण द्वारा 8 करोड़ 32 लाख 59 हजार की राशि नगर निगम को प्रदान की गई है.
बीडीए ने नगर निगम को सौंपे तीन हॉल
भोपाल विकास प्राधिकरण की आईएसबीटी योजना स्थित संपत्ति रेस्टोरेंट के लिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए मूल्य के तीन हॉल नगर निगम को सौंप दिए हैं. जहां पर नगर निगम ऑफिस का निर्माण करेगा. आईएसबीटी की मूल डिजाइन में यह हॉल रेस्टोरेंट के लिए बनाए गए थे. लेकिन फिलहाल अब नगर निगम के सभी कार्यालयों को आईएसबीटी के पास ही स्थापित करने जा रहा है. वहीं एक करोड़ 54 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ बुद्धेश्वर कुमार वैध ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. अब सभी कॉलोनी का मेंटेनेंस नगर निगम द्वारा किया जाएगा, जिसके एवज में एकमुश्त राशि नगर निगम को दी गई है.
इन कॉलोनियों को किया निगम के हवाले
स्वामी विवेकानंद परिसर, कटारा-300, प्यारेलाल खंडेलवाल परिषद, सलैया, रविंद्र नाथ टैगोर परिसर, साकेत नगर 122, रूसिया नगर, एरोसिटी, पंडित भीमसेन जोशी परिसर, साकेत नगर, वेदवती आवासीय परिसर, अमर बाबत खुद, पीसी नगर, 12 नंबर, सिद्धेश्वरी नगर, शिवाजी नगर 5, दुर्गा नगर शिवाजी नगर, नया बसेरा, कोटरा सुल्तानाबाद, मुंशी प्रेमचंद, परिसर लालघाटी, गौरी शंकर कौशल परिषद बरई नगर निगम को सौंप दी गई है.