भोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने नई पहल शुरू की है, जिसके तहत अब वो इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से पेट्रोलिंग करेगी. साथ ही शहर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रदूषण मुक्त रहने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाएगा. बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा ने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का शुभारंभ किया.
बीसीएलएल ने डेमो के लिए सिर्फ एक स्कूटर खरीदी है, जो बैरागढ़ से लेकर मिसरोद तक 24 किलोमीटर के दायरे में जाकर पेट्रोलिंग कर सके. वहीं बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा का कहना है यदि यह सक्सेसफुल होगा, तो आगे और भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे जाएंगे और कर्मचारियों को दिए जाएंगे, जिससे पेट्रोलिंग सही तरीके से हो सके और किसी भी तरह की समस्याएं नहीं हो.
केवल मिश्रा ने बताया कि बीसीएलएल नई इलेक्ट्रिक बस का भी कई रूटों पर संचालन करने का मन बना चुकी है. जल्द ही उसका भी बीसीएलएल शुभारंभ करेगी.