भोपाल। एक अगस्त से बैंकिंग सेवाओं में कई बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. 1 अगस्त से बैंकिंग सेक्टर से आपको छुट्टी के दिन और रविवार को भी लेने-देन करने करने की सुविधा मिलने जा रही है. इसके अलावा अब ATM से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा शुल्क चुकाना होगा. 1 अगस्त से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए भी शुल्क देना होगा.
सैलरी और पेंशन छुट्टी का दिन तो भी नो टेंशन
नए बदलाव में बैंक से रविवार और छुट्टियों के दिन में भी लेन-देन हो सकेगा. अब RBI अपने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखेगा. इसके बाद आपको अपनी सैलरी या पेंशन लेने के लिए छुट्टी वाला दिन, शनिवार और रविवार का इंतजार नहीं करना होगा. 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI जैसे पेमेंट शनिवार ,रविवार को भी होंगे. यानी अगर आपकी ईएमआई के डेट रविवार को ड्यूज है तो उसी दिन किस्त काट ली जाएगी.
ATM से पैसा निकालना होगा महंगा
1 अगस्त से ATM की इंटरचेंज फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए हो जाएगी. अब आप ATM के जरिए मेट्रो सिटीज में महीने में 3 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे, दूसरे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं. इसके ऊपर ट्रांजैक्शन होने पर आपको चार्ज देना होगा. यह चार्ज हर एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन पर- मेट्रो शहरों में 20 रुपए और दूसरे शहरों में 8.50 रुपए देने होंगे.
डोर स्टेप बैंकिंग के लिए भी देना होगा चार्ज
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए भी 1 अगस्त से आपको शुल्क देना होगा. यह चार्ज हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा लेने पर 20 रुपए प्लस GST देना होगा. आपको बतादें कि अब तक इस सुविधा के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता था.
ICICI बैंक में चेक से सिर्फ 4 ट्रांजैक्शन ही फ्री होंगे
1 अगस्त से आप ICICI बैंक की ब्रांच में चेक से केवल 4 बार ही फ्री नकद लेन-देन कर सकेंगे. इससे ज्यादा लेन-देन करने पर आपको हर बार 150 रुपए का चार्ज देना होगा. इसके साथ ही 1 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है.