भोपाल। राजधानी भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्योति टॉकीज पर चायनीज सामान और चीन का विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का पुतला भी फूंका है. साथ ही देश में मेड इन चाइना प्रोडक्ट को भारत में प्रतिबंधित करने की बात कही है.
भारत-चीन के बीच बिगड़ते रिश्तों और दोनों देशों की सीमा पर तनाव के बाद देशभर में हिंदू संगठनों द्वारा चीन का विरोध जारी है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर बॉयकोट चाइना की अपील करते हुए चीनी राष्ट्रपति का फोटो फूंका गया और फोटो को पांव के तले रौंदा गया.
प्रदर्शनकारी बजरंगदल के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की जा रही है कि वे सेना को जल्द ही आदेश दे और वे चीन को सबक सिखाएं. राजधानी भोपाल में लगातार चीनी राष्ट्रपति और चीन में तैयार किए गए सामान का विरोध किया जा रहा है. राजधानी भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान को भी जलाया.
इसके साथ ही शिवसैनिकों द्वारा भी चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया है और उन्होंने भी प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे उनके दिए गए भाषणों में एक सर के बदले 10 सर वाली बात को चरितार्थ करके बताएं. वहीं अब जैसे-जैसे सीमा पर चीन और भारत का तनाव बढ़ रहा है वैसे ही भारत के अंदर भी चीन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग लगातार उठाई जा रही है.