भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को बांस मिशन की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम ने कहा है कि, बांस उद्योग को प्रोत्साहित कर इसके माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बिगड़े वन क्षेत्र, पड़त भूमि और किसानों के खेतों में बांस उत्पादन के लिए समयबद्ध कार्य-योजना बनाई जाए. बैठक में वन मंत्री उमंग सिंघार भी मौजूद रहे.
सीएम ने कहा कि 'वन विभाग निजी क्षेत्र में किसानों की सहभागिता से बांस उत्पादन के लिए प्रस्तावित कार्य क्षेत्र की योजना बनाएं और उसके क्रियान्वयन की समय सीमा तय करे. बांस उद्योग में रोजगार की बड़ी संभावना है, इससे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं'.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, किसानों को भी अपने खेतों में बांस उत्पादन के लिए प्रेरित करना चाहिए. उसके लिए उन्हें हर संभव सहायता दी जानी चाहिए. उन्होंने बांस उद्योगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों में आपसी तालमेल बनाने की भी बात कही है.