भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने साफ किया है कि सरकार एकजुट है और विपक्ष के हर सवाल का जवाब सत्तापक्ष की तरफ से दिया जाएगा. कांग्रेस विधायकों को व्हिप जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को विधानसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए गये हैं.
गृहमंत्री ने कहा कि सभी विधायक सदन में मौजूद होंगे, तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब विधायक सदन में मौजदू रहेंगे तो जनता की उम्मीदों और समस्याओं को मजबूती से उठा पाएंगे. बता दें कि मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. आज दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कल तक के लिए सदन स्थगित कर दिया गया है. 26 जुलाई तक चलने वाला सत्र हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि सत्तापक्ष को घेरने के लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है.
कानून-व्यवस्था पर बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है. प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में भी कमी आई है.