ETV Bharat / state

बाढ़ की स्थिति पर गृहमंत्री बाला बच्चन की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्र सरकार से मांगी 2 हजार करोड़ की राशि - bala bachchan

मध्यप्रदेश में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बाढ़ की स्थिति पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द ही मध्यप्रदेश को 2 हजार करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाए, जिससे लोगों को राहत राशि उपलब्ध की जा सके.

बाला बच्चन, गृहमंत्री बाला बच्चन
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 12:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री बाल बच्चन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि सरकार से जितना बन रहा है बाढ़ से निपटने और लोगों के बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कई योजनाओं की राशि रोककर रखी हुई है.

बाला बच्चन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाला बच्चन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुनर्वास स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की बात कही गई थी, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की तरफ से न कोई राशि दी गई और न ही इसके लिए कोई प्रयास किए गए हैं.

शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. बाला बच्चन ने पूछा कि शिवराज सिंह क्यों नहीं पीएम मोदी से बात कर मध्यप्रदेश से किए गए वादे पूरे करने की मांग करते हैं. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और वे प्रदेश के सीएम थे तब दिल्ली धरना देने पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें क्या हो गया. अब क्यों अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. केंद्र सरकार से बाला बच्चन ने मांग की है कि मध्यप्रदेश को तत्काल 2 हजार करोड़ की राशि दी जाए, जिससे बाढ़ के हालातों से निपटा जाए और लोगों को राहत राशि मिल सके.

राष्ट्रीय फसल बीमा योजना पर भी सवाल

बाढ़ स्थलों पर कमलनाथ और दूसरे मंत्रियों के नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और मंत्री लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. राष्ट्रीय फसल बीमा योजना पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र राशि उपलब्ध नहीं करा रही, जितना प्रदेश सरकार से बन रहा है उतना काम किया जा रहा है.

'बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं'
बीजेपी के आरोपों पर बाला बच्चन ने कहा कि बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है. कमलनाथ सरकार के आने से प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक हुई है. बबली कोल और लवलेश जैसे खूंखार डकैतों का खात्मा किया गया है. बीजेपी ने बबली कोल के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर बाला बच्चन ने कहा कि हमारे पर ऑथैंटिक सबूत हैं कि दोनों डकैत पुलिस द्वारा मारे गए.

रेत माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही करता है उस पर कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर कमलनाथ सरकार में गृहमंत्री बाल बच्चन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा कि सरकार से जितना बन रहा है बाढ़ से निपटने और लोगों के बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की कई योजनाओं की राशि रोककर रखी हुई है.

बाला बच्चन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बाला बच्चन ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुनर्वास स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की बात कही गई थी, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की तरफ से न कोई राशि दी गई और न ही इसके लिए कोई प्रयास किए गए हैं.

शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. बाला बच्चन ने पूछा कि शिवराज सिंह क्यों नहीं पीएम मोदी से बात कर मध्यप्रदेश से किए गए वादे पूरे करने की मांग करते हैं. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और वे प्रदेश के सीएम थे तब दिल्ली धरना देने पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें क्या हो गया. अब क्यों अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. केंद्र सरकार से बाला बच्चन ने मांग की है कि मध्यप्रदेश को तत्काल 2 हजार करोड़ की राशि दी जाए, जिससे बाढ़ के हालातों से निपटा जाए और लोगों को राहत राशि मिल सके.

राष्ट्रीय फसल बीमा योजना पर भी सवाल

बाढ़ स्थलों पर कमलनाथ और दूसरे मंत्रियों के नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता और मंत्री लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. राष्ट्रीय फसल बीमा योजना पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र राशि उपलब्ध नहीं करा रही, जितना प्रदेश सरकार से बन रहा है उतना काम किया जा रहा है.

'बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं'
बीजेपी के आरोपों पर बाला बच्चन ने कहा कि बीजेपी के पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है. कमलनाथ सरकार के आने से प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक हुई है. बबली कोल और लवलेश जैसे खूंखार डकैतों का खात्मा किया गया है. बीजेपी ने बबली कोल के एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं, जिस पर बाला बच्चन ने कहा कि हमारे पर ऑथैंटिक सबूत हैं कि दोनों डकैत पुलिस द्वारा मारे गए.

रेत माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी लापरवाही करता है उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Body:

news


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.