ETV Bharat / state

कांग्रेस अपनी विचारधारा को करेगी मजबूत , 'आरएसएस' की शाखा का 'बाल कांग्रेस' से देगी जवाब - Formation of Children's Congress in MP

कांग्रेस अब अपनी विधारधारा को मजबूत करने के लिए नए प्रयोग कर रही है. कांग्रेस अब युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए बाल कांग्रेस का गठन करेगी.इसमें 16 से 20 वर्ष के बालक-बालिकाओं को शामिल किया जाना है. इसमें उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिनका परिवार पहले से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले इस तरह का प्रयोग कर चुकी है.

Formation of Children's Congress in MP
एमपी में बाल कांग्रेस का गठन
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:18 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 2:29 PM IST

भोपाल(Bhopal)। आने वाले दिनों में अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमीनी स्तर पर विचारधारा की लड़ाई देखने को मिल सकती है.अपनी विचारधारा को मजबूती देने के लिए कांग्रेस पार्टी अब मध्यप्रदेश में बाल कांग्रेस के रूप में एक नया प्रयोग करने जा रही है.बाल कांग्रेस के जरिए पार्टी को आने वाले समय में पार्टी को कैडरबेस पार्टी के तौर पर मजबूत कर सकेंगे.

एमपी में बाल कांग्रेस का गठन

कांग्रेस में अब युवाओं की एंट्री
कांग्रेस में अब कम आयु के लोगों को पार्टी से जोड़ रही है. इससे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोग लंबे समय तक काम करते हुए पार्टी के लिए आधार के रूप में तैयार हो सकें. प्रदेश स्तर पर बाल कांग्रेस प्रकोष्ठ बनेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बारे में सभी जिला इकाई के ग्रामीण और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखकर सुझाव मांगे थे. जिसे पर शहर और ग्रामीण इकाईयों ने बाल कांग्रेस के गठन की रूपरेखा बनाने का काम शुरु कर दिया है. इसमें 16 से 20 वर्ष के बालक-बालिकाओं को शामिल किया जाना है. इसमें उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिनका परिवार पहले से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा है.


बाल कांग्रेस से कैडर होगा मजबूत

राजनीतिक विश्लेषक सजी थामस का मानना है कि कांग्रेस आज की स्थिति मे उनके अपने लोगों को भी नहीं रख पा रही है. इसलिए तो सिंधिया जैसे लोग पार्टी की सरकार रहते हुए भी पार्टी छोड़कर चले गए. कांग्रेस के पास सबसे बड़ी चुनौती है कि वो अपने लोगों को जोड़कर मजबूती के साथ रख सके. उसके साथ ही बाल कांग्रेस का गठन उम्मीद की किरण जगा रहा है. इस तरह से कांग्रेस फिर से अपने आप को कैडरबेस पार्टी के रूप में मजबूत कर सकती है. यह काम पहले होना चाहिए था. थामस का कहना है कि बीजेपी ने भी युवाओं को जोड़कर अपने पक्ष में किया है. कांग्रेस को भी इस दिशा में काम करना जरूरी है.

'My Traffic My Safety App': महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा कदम, गृह मंत्री ने लॉन्च किया ऐप

स्कूल-कालेजों में सदस्यता अभियान

पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कम आय़ु वर्ग के लोगों में भी किया जाएगा. अभी कांग्रेस की कम आयु वर्ग की इकाई में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ही काम कर रही है. जिला स्तर पर नए सदस्यों को जो़ड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से स्कूल और कालेजों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसमें युवा कांग्रेस औऱ एनएसयूआई का भी सहयोग लिया जाएगा.

बौद्धिक रूप से होंगे तैयार

जानकारों का कहना है कि मप्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दूसरी,तीसरी और चौथी पीढ़ी अब सामने आ रही है. कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध इन परिवारों की ओर से लगतार अपनी नई पीढ़ी के बच्चों को कांग्रेस विचार से जोड़ने की चर्चा हो रही थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस विचार को रूप देते हुए बाल कांग्रेस के गठन का निर्देश दिया था. कांग्रेस पार्टी इन्हें नीतियों,राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य और भारत के निर्माण में कांग्रेस के कार्यक्रमों के बारे में बौद्धिक रूप से तैयार करेगी.


छत्तीसगढ़ में बना है जवाहर बाल मंच

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच बनाया था. इसके सहारे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने कैडर को मजबूत करने की प्रक्रिया तेज की है. इसमें 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को जोड़े जाने पर फोकस किया गया है. इसके जरिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

भोपाल(Bhopal)। आने वाले दिनों में अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमीनी स्तर पर विचारधारा की लड़ाई देखने को मिल सकती है.अपनी विचारधारा को मजबूती देने के लिए कांग्रेस पार्टी अब मध्यप्रदेश में बाल कांग्रेस के रूप में एक नया प्रयोग करने जा रही है.बाल कांग्रेस के जरिए पार्टी को आने वाले समय में पार्टी को कैडरबेस पार्टी के तौर पर मजबूत कर सकेंगे.

एमपी में बाल कांग्रेस का गठन

कांग्रेस में अब युवाओं की एंट्री
कांग्रेस में अब कम आयु के लोगों को पार्टी से जोड़ रही है. इससे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोग लंबे समय तक काम करते हुए पार्टी के लिए आधार के रूप में तैयार हो सकें. प्रदेश स्तर पर बाल कांग्रेस प्रकोष्ठ बनेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बारे में सभी जिला इकाई के ग्रामीण और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखकर सुझाव मांगे थे. जिसे पर शहर और ग्रामीण इकाईयों ने बाल कांग्रेस के गठन की रूपरेखा बनाने का काम शुरु कर दिया है. इसमें 16 से 20 वर्ष के बालक-बालिकाओं को शामिल किया जाना है. इसमें उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जिनका परिवार पहले से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहा है.


बाल कांग्रेस से कैडर होगा मजबूत

राजनीतिक विश्लेषक सजी थामस का मानना है कि कांग्रेस आज की स्थिति मे उनके अपने लोगों को भी नहीं रख पा रही है. इसलिए तो सिंधिया जैसे लोग पार्टी की सरकार रहते हुए भी पार्टी छोड़कर चले गए. कांग्रेस के पास सबसे बड़ी चुनौती है कि वो अपने लोगों को जोड़कर मजबूती के साथ रख सके. उसके साथ ही बाल कांग्रेस का गठन उम्मीद की किरण जगा रहा है. इस तरह से कांग्रेस फिर से अपने आप को कैडरबेस पार्टी के रूप में मजबूत कर सकती है. यह काम पहले होना चाहिए था. थामस का कहना है कि बीजेपी ने भी युवाओं को जोड़कर अपने पक्ष में किया है. कांग्रेस को भी इस दिशा में काम करना जरूरी है.

'My Traffic My Safety App': महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का बड़ा कदम, गृह मंत्री ने लॉन्च किया ऐप

स्कूल-कालेजों में सदस्यता अभियान

पार्टी की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कम आय़ु वर्ग के लोगों में भी किया जाएगा. अभी कांग्रेस की कम आयु वर्ग की इकाई में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ही काम कर रही है. जिला स्तर पर नए सदस्यों को जो़ड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से स्कूल और कालेजों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसमें युवा कांग्रेस औऱ एनएसयूआई का भी सहयोग लिया जाएगा.

बौद्धिक रूप से होंगे तैयार

जानकारों का कहना है कि मप्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दूसरी,तीसरी और चौथी पीढ़ी अब सामने आ रही है. कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध इन परिवारों की ओर से लगतार अपनी नई पीढ़ी के बच्चों को कांग्रेस विचार से जोड़ने की चर्चा हो रही थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस विचार को रूप देते हुए बाल कांग्रेस के गठन का निर्देश दिया था. कांग्रेस पार्टी इन्हें नीतियों,राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य और भारत के निर्माण में कांग्रेस के कार्यक्रमों के बारे में बौद्धिक रूप से तैयार करेगी.


छत्तीसगढ़ में बना है जवाहर बाल मंच

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच बनाया था. इसके सहारे कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने कैडर को मजबूत करने की प्रक्रिया तेज की है. इसमें 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को जोड़े जाने पर फोकस किया गया है. इसके जरिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.