भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कलचुरी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग से संबंधित पोस्टर भी लगाए गए. धरने पर बैठे कलचुरी समाज के उपाध्यक्ष एलएन मालवीय का कहना है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बिना तथ्यों के उनके आराध्य देव पर आरोप लगाए हैं. ऐसे में उनका विरोध लगातार जारी रहेगा. अगले 24 घंटे में अगर एफआईआर नहीं होती तो समाज के लोग पुलिस थानों में जाकर केस दर्ज कराएंगे.
हमारे इष्टदेव का अपमान किया : कलचुरी समाज की पदाधिकारी सुशीला चौकसे ने कहा कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने कथावाचन के दौरान उनके आराध्य आदिदेव भगवान सहस्रबाहु के चरित्र का हनन किया है. वहीं सार्वजानिक रूप से कहा है कि वह राजा कुकमी, साधुओं पर अत्याचार करने वाले थे. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई विवादित टिप्पणी का हम सब विरोध करते हैं. वहीं जागृति मालवीय का कहना है कि प्राचीन भारत के सात चक्रवर्ती सम्राटी में से एक महान प्रतापी सम्राट उनके आराध्य हैं. भगवान राजेश्वर सहस्रार्जुन पराक्रमी दानवीर व यशस्वी थे.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
पूरे देश में आक्रोश: समाज के लोगों का कहना है कि भगवान राजराजेश्वर भगवान सहस्रार्जुन महाराज हम लोगों के इष्ट देव हैं. जिनकी हम पूजा अर्चना करते हैं तथा महेश्वर में उनका मंदिर भी स्थापित है. भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रार्जुन महाराज पर कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा अशोभनीय टिप्पणी कर उनको अपमानित किया गया है. देश के विभिन्न राज्यों से समाज के लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है. बागेश्वर धाम सरकार द्वारा कहे गए इस प्रकार के अपशब्द और अभद्र टिप्पणी को लेकर कलचुरी, ताम्रकार और राजपूत समाज भी आहत है.