भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस भले ही कितने दावे करे लेकिन बदमाश वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजगढ़ जाने बस स्टैंड जा रहे एक युवक पर तीन बदमाशों ने चाकू से गले पर हमला कर दिया. आरोपी वारदात को अजाम देने के बाद वहां से भाग निकले. चाकू मारने वाला बदमाश युवक का रेलवे स्टेशन से ही पीछा कर रहा था. युवक को नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय इलाके की बिजली गुल होने के कारण सीसीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है. युवक की हालत गंभीर है अभी उसके विस्तृत बयान नहीं हो पाए हैं.
युवक का पीछा कर रहे थे बदमाश: राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाने के थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि रोहित सिसोदिया जो कि पचोर जिला राजगढ़ का रहने वाला है. मुंबई की निजी कंपनी में काम करता है, शविवार रात वह मुंबई से भोपाल पहुंचा था और रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सुबह होने का इंतजार किया. उसके बाद वह सुबह करीब 5 बजे स्टेशन के बाहर निकला और एक युवक से राजगढ़ जाने वाली बस का पता पूछा. युवक ने कहा कि छोड़ देता हूं लेकिन रोहित ने अनजान युवक से मदद लेना उचित नहीं समझा, रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड की समानांतर रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा और वहां से सिंधी कॉलोनी चौराहे की तरफ जाने लगा. इस दौरान वह युवक भी पीछे-पीछे चल रहा था, रोहित को शंका हुई लेकिन युवक भी अकेला था, इसलिए वह बगैर डरे बस स्टैंड की तरफ चलता रहा.
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
चाकू से किया हमला: रोहित जैसे ही न्यू कबाड़खाना रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने पहुंचा, उसके पीछे चल रहे युवक के दो अन्य साथी भी स्कूटर लेकर पहुंच गए. तीनों ने रोहित को रोक लिया और कहने लगे कि स्कूटर पर बैठो तुम्हें बस स्टैंड छोड़ देते हैं. रोहित ने इंकार किया तो पीछा करने वाले युवक ने चाकू निकालकर उसके गले में घोंप दिया. उसके बाद तीनों स्कूटर पर बैठकर भाग निकले. रोहित के चीखने की आवाज सुनकर एक ऑटो चालक मौके पर पहुंचा. रोहित ने उसे बताया कि कुछ लोगों ने गले में चाकू मार दिया है, उसकी हालत देख ऑटो चालक ने मदद करते हुए सीधे उसे हमीदिया पहुंचाया. जहां सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. रोहित की हालत गंभीर होने की वजह से अभी उसके विस्तृत बयान नहीं हो पाए है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दीहै. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने रोहित के साथ कोई लूटपाट नहीं की लेकिन उनका इरादा लूटपाट करने का रहा होगा.