ETV Bharat / state

जेल में चुटकुले सुनाकर सभी को खूब हंसाते थे गौर, साथी का नाम ही रख दिया था चुटकुलानंद - भोपाल न्यूज

जेल में उनके साथ रहे बीजेपी नेता तपन भौमिक बताते हैं कि वे जेल में सभी को चुटकुले सुनाकर खूब हंसाते थे. गौर ने जेल में अपने एक साथी का नाम ही चुटकुला नंद रख दिया था.

बाबूलाल गौर के साथ बिताए अपनी यादों को सांझा करते बीजेपी नेता तपन भौमिक
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 12:00 PM IST

भोपाल। फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जिंदादिल नेता रहे हैं. उनकी बेबाकी और मजाकिया अंदाज से सभी भलीभांति वाकिफ रहे हैं. देश में आपातकाल लगा तो बाबूलाल गौर को जेल में डाल दिया गया. बीजेपी के अपने साथियों के साथ गौर करीब 19 महीने तक जेल में रहे. जेल में उनके साथ रहे बीजेपी नेता तपन भौमिक बताते हैं कि वे जेल में सभी को चुटकुले सुनाकर खूब हंसाते थे. गौर ने जेल में अपने एक साथी जेठानंद का नाम ही चुटकुलानंद रख दिया था.

गौर के साथ बिताए पलों को साझा किया बीजेपी नेता तपन भौमिक ने

बीजेपी नेता तपन भौमिक बाबूलाल गौर के बचपन के साथी रहे हैं. बाबूलाल गौर की यादों को ताजा करते हुए तपन भौमिक बताते हैं कि 1975 में आपातकाल के दौरान बाबूलाल गौर को भी जेल में डाल दिया गया. जेल में उनके साथ शिवराज सिंह चौहान, भारतीय मजदूर संघ के नेता संतोष शर्मा और वे खुद साथ में थे. जेल में बाबूलाल गौर सभी को खूब चुटकुले सुनाते और मस्त रखा करते थे.

तपन भौमिक बताते हैं कि जो लोग जेल में परेशान रहते थे उन्हें बाबूलाल गौर हंसा देते थे और कहते थे कि 'चाहे हंसो या रो, जेल तो जेल है, तो गमखाना और मस्त रहना तब कटे जेलखाना'. यहां तक कि उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के नेता जेठानंद का नाम ही चुटकुला नंद रख दिया था. तपन भौमिक के मुताबिक बाबूलाल गौर बेहद जिंदादिल व्यक्ति थे. जब भी उनके यहां जाते वे जरूर मिलते थे, उन्हें जो कहना होता था वह साफ-साफ कह देते थे.

भोपाल। फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जिंदादिल नेता रहे हैं. उनकी बेबाकी और मजाकिया अंदाज से सभी भलीभांति वाकिफ रहे हैं. देश में आपातकाल लगा तो बाबूलाल गौर को जेल में डाल दिया गया. बीजेपी के अपने साथियों के साथ गौर करीब 19 महीने तक जेल में रहे. जेल में उनके साथ रहे बीजेपी नेता तपन भौमिक बताते हैं कि वे जेल में सभी को चुटकुले सुनाकर खूब हंसाते थे. गौर ने जेल में अपने एक साथी जेठानंद का नाम ही चुटकुलानंद रख दिया था.

गौर के साथ बिताए पलों को साझा किया बीजेपी नेता तपन भौमिक ने

बीजेपी नेता तपन भौमिक बाबूलाल गौर के बचपन के साथी रहे हैं. बाबूलाल गौर की यादों को ताजा करते हुए तपन भौमिक बताते हैं कि 1975 में आपातकाल के दौरान बाबूलाल गौर को भी जेल में डाल दिया गया. जेल में उनके साथ शिवराज सिंह चौहान, भारतीय मजदूर संघ के नेता संतोष शर्मा और वे खुद साथ में थे. जेल में बाबूलाल गौर सभी को खूब चुटकुले सुनाते और मस्त रखा करते थे.

तपन भौमिक बताते हैं कि जो लोग जेल में परेशान रहते थे उन्हें बाबूलाल गौर हंसा देते थे और कहते थे कि 'चाहे हंसो या रो, जेल तो जेल है, तो गमखाना और मस्त रहना तब कटे जेलखाना'. यहां तक कि उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के नेता जेठानंद का नाम ही चुटकुला नंद रख दिया था. तपन भौमिक के मुताबिक बाबूलाल गौर बेहद जिंदादिल व्यक्ति थे. जब भी उनके यहां जाते वे जरूर मिलते थे, उन्हें जो कहना होता था वह साफ-साफ कह देते थे.

Intro:भोपाल। फर्श से अर्श तक का सफर सफर तय करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर जिंदादिल नेता रहे हैं। उनकी बेबाकी और मजाकिया अंदाज से सभी भली-भांति वाकिफ रहे हैं। देश में आपातकाल लगा तो बाबूलाल गौर को जेल में डाल दिया गया। गौर बीजेपी के अपने साथियों के साथ करीब 19 माह तक जेल में रहे। जेल में उनके साथ ही और बीजेपी नेता तपन भौमिक बताते हैं कि वे जेल में सभी को चुटकुले सुनाकर खूब हंसाते थे। गौर ने जेल में अपने एक साथी का नाम ही चुटकुला नंद रख दिया था।


Body:बीजेपी नेता तपन भौमिक बाबूलाल गौर के बचपन के साथी रहे है। बाबूलाल गौर की यादों को ताजा करते हुए तपन भौमिक बताते हैं कि 1975 में आपातकाल के दौरान बाबूलाल गौर को भी जेल में डाल दिया गया। जेल में उनके साथ शिवराज सिंह चौहान भारतीय मजदूर संघ के नेता संतोष शर्मा और मैं भी साथ में था। जेल में बाबूलाल गौर सभी को खूब चुटकुले सुना दे दे। यहां तक कि उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के नेता जेठानंद का नाम ही चुटकुला नंद रख दिया था। जेल में जब उनके साथ ही परेशान होते थे तो बाबूलाल गौर सलाह देते थे कि गम खाना और मस्ती काटना तब कटे जेलखाना...। तपन भौमिक के मुताबिक बाबूलाल गौर बेहद जिंदादिल व्यक्ति थे उन्हें जो कहना होता था वह साफ-साफ कह देते थे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.