ETV Bharat / state

'आतंक का पर्याय रहे सात लाख के इनामी डकैत बबली कोल के एनकाउंटर की होगी न्यायिक जांच'

सतना में रविवार की शाम डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के एनकाउंटर में मारे जाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. सतना पुलिस के एनकाउंटर के दावे के बाद अधिकारियों का कहना है कि अब इस मामले की ज्यूडिशियल और सीआईडी जांच की जायेगी.

डकैत बबली कोल के एनकाउंटर की होगी न्यायिक जांच
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:46 PM IST

भोपाल। एमपी-यूपी में आतंक का पर्याय रहे सात लाख के इनामी कुख्यात डकैत बबली कोल और लवलेश कोल को सतना पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया. इस मुठभेड़ की न्यायिक और सीआईडी जांच होगी. जिसके बाद ही ये साफ हो सकेगा कि ये गैंगवार था या फिर एनकाउंटर. पुलिस मुख्यालय इस मामले की इन हाउस जांच भी शुरू कर दी है.

डकैत बबली कोल के एनकाउंटर की होगी न्यायिक जांच'

सतना में रविवार की शाम डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ये विवाद गर्माता जा रहा है. पहले डकैत बबली कोल और लवलेश कोल की हत्या गैंगवार के चलते होने की बात सामने आई थी, लेकिन सोमवार शाम सतना पुलिस ने बबली और लवलेश के एनकाउंटर में मारे जाने का दावा किया है, जिसके बाद इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं.

PHQ के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की ज्यूडिशियल और सीआईडी जांच की जाएगी, जिसके बाद पता चलेगा कि ये एनकाउंटर फेक है या नहीं. इसके लिए एनकाउंटर में शामिल पूरी टीम के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. वहीं SAF AIG आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गैंगवार की कोई पुष्टि नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी एनकाउंटर के बाद जुडिशल और सीआईडी जांच की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार की ही जाती है.

भोपाल। एमपी-यूपी में आतंक का पर्याय रहे सात लाख के इनामी कुख्यात डकैत बबली कोल और लवलेश कोल को सतना पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया. इस मुठभेड़ की न्यायिक और सीआईडी जांच होगी. जिसके बाद ही ये साफ हो सकेगा कि ये गैंगवार था या फिर एनकाउंटर. पुलिस मुख्यालय इस मामले की इन हाउस जांच भी शुरू कर दी है.

डकैत बबली कोल के एनकाउंटर की होगी न्यायिक जांच'

सतना में रविवार की शाम डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ये विवाद गर्माता जा रहा है. पहले डकैत बबली कोल और लवलेश कोल की हत्या गैंगवार के चलते होने की बात सामने आई थी, लेकिन सोमवार शाम सतना पुलिस ने बबली और लवलेश के एनकाउंटर में मारे जाने का दावा किया है, जिसके बाद इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं.

PHQ के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की ज्यूडिशियल और सीआईडी जांच की जाएगी, जिसके बाद पता चलेगा कि ये एनकाउंटर फेक है या नहीं. इसके लिए एनकाउंटर में शामिल पूरी टीम के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. वहीं SAF AIG आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गैंगवार की कोई पुष्टि नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी एनकाउंटर के बाद जुडिशल और सीआईडी जांच की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार की ही जाती है.

Intro:भोपाल- सतना में हुए डकैत बबली और लवलेश कॉल के एनकाउंटर की अब न्यायिक और सीआईडी जांच होगी। जांच के बाद पता चल सकेगा कि यह गैंगवार था या फिर एनकाउंटर। पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की इन हाउस जांच भी शुरू कर दी है।


Body:सतना में हुए डकैत बबली कौल और लवलेश कौल की मौत पर विवाद गर्माता जा रहा है। पहले डकैत बबली कौल और लवलेश कॉल की हत्या गैंगवार के चलते हुई मानी जा रही थी लेकिन सोमवार शाम सतना पुलिस ने बबली और लवलेश के एनकाउंटर का दावा किया जिसके बाद इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे PHQ के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जुडिशल और सीआईडी जांच की जाएगी जांच में पता चलेगा कि यह एनकाउंटर फेक है या फिर रियल एनकाउंटर में शामिल पूरी टीम के बयान भी दर्ज किए जाएंगे वही SAF AIG आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गैंगवार की अपुष्ट जानकारी मिली है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी एनकाउंटर के बाद जुडिशल और सीआईडी जांच की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार की ही जाती है।


Conclusion:एक तरफ पुलिस डकैत बबली और लवलेश के एनकाउंटर का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ दो डकैतों के बीच गैंगवार की बातें भी सामने आ रही है बताया यह भी जा रहा है कि गैंगवार में ही लवलेश और बबली की हत्या हुई है लेकिन न्यायिक जांच के बाद इन सभी सवालों से पर्दा उठ जाएगा।

बाइट- आशुतोष प्रताप सिंह, AIG, SAF
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.