भोपाल। आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आयुष अधिकारियों को सजग रहने के लिए कहा है. उन्होंने आयुष औषधालय में दवाइयों की उपलब्धता एवं उपचार की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रखने के निर्देश दिए हैं.
राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के आयुष अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने वैलनेस सेंटर के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की. साथ ही अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की हौसला अफजाई की. पिछली विभागीय समीक्षा का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. राज्य मंत्री कांवरे ने आयुष महाविद्यालय आयुष विंग और आयुष औषधालय में ओपीडी एवं आईपीडी की जानकारी ली. उन्होंने हर्बल गार्डन की अद्यतन स्थिति और जिलों में प्रगतिरत भवन निर्माण की स्थिति जानने के बाद इन कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं. संभागीय आयुष अधिकारियों ने राज्य मंत्री को सभा अंतर्गत किए गए निरीक्षण की जानकारी दी. इस मौके पर प्रमुख सचिव सह आयुक्त प्रतीक हजेला मौजूद रहे.