भोपाल। राजधानी भोपाल की गांधीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने 4 साल के बच्चे पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बच्चे के दोनों नाबालिग भाइयों को रात भर पुलिस ने थाने में बैठाए रखा.
बता दें कि मामला मारपीट का है जिसमें फरियादी ने 4 साल के लड़के का नाम पुलिस को बताया तो पुलिस ने बिना सोचे-समझे तुरंत मामला दर्ज कर लिया, जो कानूनी तौर पर गलत है. नाबालिग के और दो भाई हैं, जिसमें एक विकलांग है जिन्हें रातभर पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने बिठाए रखा. वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं और कुछ भी बोलने से पीछे हट रहे हैं.
वहीं थाना प्रभारी विजय सिंह सेंगर का कहना है कि फरियादी ने नाम गलत लिखा दिया था. उनका कहना है कि किशन जिसकी उम्र 17 साल है, उसका नाम लिखना था लेकिन उसके छोटे भाई सूरज का नाम लिखवा दिया.