भोपाल। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की और निर्देश दिए कि प्रदेश में एक अगस्त से 15 अगस्त तक लोगों को मास्क पहनने और उन्हें जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीतेश व्यास और आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के सुझाव देने के लिये आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित करें. समिति में भोपाल और इंदौर नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
मंत्री ने 15 दिन में सुझाव संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं, उन्होंने नगरीय निकायों के मास्टर प्लान में सुधार करने संबंधी विचार के लिये नगर एवं ग्राम निवेश के अधिकारियों की एक समिति बनाने के निर्देश भी दिये हैं. उन्होंने कहा कि ये समिति नगरीय क्षेत्रों में आने वाली कृषि भूमि सहित अन्य विषयों पर विचार कर रिपोर्ट देगी.
मंत्री ने कहा कि पथ-विक्रेताओं को लोन देने के संबंध में निकाय ने जो काम किए हैं, उन कार्यों की प्रति सप्ताह ग्रेडिंग की जाए. लगातार पीछे रहने वाले निकायों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें, मंत्री ने कहा कि एक अगस्त से 15 अगस्त तक सभी नगरीय निकायों में नागरिकों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाए.
इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी पूरा सहयोग लिया जाए. शहर के प्रमुख चौराहों पर स्टाल लगाकर वालंटियर्स की मदद से मास्क नहीं लगाने वालों को रोककर समझाइश दी जाए, ताकि प्रदेश में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लोगों में इस अभियान के माध्यम से जागरूकता भी लाई जा सके.