भोपाल। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर जालसाजी करने के मामले में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले हरप्रीत सिंह साहनी को दिल्ली से गिरफ्तार किया. जालसाज ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी की है. बताया जा रहा है कि जालसाजी का यह जाल 22 देशों तक फैला हुआ है.
STF की टीम ने पहले भी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले जबलपुर के बृजेश को गिरफ्तार किया था. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों ने मध्य प्रदेश STF से संपर्क किया और हरप्रीत सिंह साहनी की भी शिकायत की. शिकायत की भनक लगते ही हरप्रीत सिंह साहनी ऑस्ट्रेलिया से फरार हो गया. मध्यप्रदेश STF को हरप्रीत सिंह साहनी के इंडिया में होने की खबर लग गई और उसे दिल्ली एयरपोर्ट के पास एक होटल से गिरफ्तार किया गया.
STF के अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी धोखाधड़ी करीब ढाई सौ करोड़ की है. ऑस्ट्रेलिया में करीब सौ करोड़ का फर्जीवाड़ा किया है. जांच में पता चला कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर 20 अन्य देशों में भी इन लोगों ने फर्जीवाड़ा का काम किया है. मध्य प्रदेश पुलिस ऑस्ट्रेलिया की जांच एजेंसी से संपर्क कर हरप्रीत सिंह साहनी की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए पत्र लिख रही है.