औरंगाबाद/ भोपाल। औरंगाबाद ट्रेन हादसे में जान गवां चुके 16 मजदूरों के शव ट्रेन से जबलपुर लाए जा रहे हैं. ट्रेन वहां से रवाना हो चुकी है. शनिवार को ये ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी. जहां से एंबुलेंस के जरिए मजदूरों के शव उनके गृह ग्राम भेजे जाएंगे.
बता दें आज ही शिवराज सरकार की तरफ से एक विशेष दल मजदूरों के शवों को वापस लाने और घायलों के मदद के लिए भेजा गया था. जिसमें कैबिनेट मंत्री मीना सिंह, ACS आईसीपी केशरी और ADG राजेश चावला शामिल थे.
ये भी पढें: औरंगाबाद हादसे में मृतक मजदूरों के गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बता दें 20 मजदूर हादसे की चपेट में आए थे. जिसमें शहडोल जिले के 12, उमरिया के 6 और मंडला जिले के दो मजदूर शामिल हैं. इनमे से 16 की मौत हो चुकी है. मरने वालों में शहडोल जिले के 11 मजदूर शामिल हैं. इन मजदूरों में 9 मजदूर एक ही गांव के हैं. वहीं उमरिया जिले के पांच मजदूरों की मौत हुई है.
ये भी पढें: औरंगाबाद ट्रेन हादसा: मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
हादसे में मृतक लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ ही जो घायल हुए हैं. उनका इलाज भी सरकारी खर्चे पर किया जाएगा.