ETV Bharat / state

सावधान! भोपाल के रोस्टोरेंट में नूडल्स में परोसा गया जिंदा केंचुआ,शॉप का लाइसेंस निरस्त

आप कभी अगर किसी बड़े रेस्टोरेंट्स फूड जोन में खाना खाने जाते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि हो सकता है नूडल्स के साथ में आपको केंचुआ भी परोस दिया जाए. यह केंचुआ खाने के साथ मिला, वह भी जिंदा. जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ राजधानी भोपाल के डीबी मॉल के रेस्टोरेंट में. इसके बाद कलेक्टर ने दुकान का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/11-April-2023/18224364-_k_aspera.mp4
भोपाल के रोस्टोरेंट में नूडल्स में परोसा गया जिंदा केंचुआ
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:49 PM IST

भोपाल के रोस्टोरेंट में नूडल्स में परोसा गया जिंदा केंचुआ

भोपाल। डीबी मॉल के रेस्टोरेंट में एक शख्स ने चाइनीस नूडल्स खाने के लिए मंगाया तो वह दंग रह गया. उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि उसमें एक जिंदा केंचुआ चलता हुआ साफ नजर आ रहा था. ऐसे में ग्राहक ने तत्काल उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शॉप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.

ग्राहक ने वीडियो बनाया : दरअसल, भोपाल के MP नगर में DB मॉल स्थित रेस्टोरेंट (Bercos)अलाकृटि के खाने में केंचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फ़ूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने ये कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि मध्यप्रदेश में मिलावट से मुक्ति अभियान जारी है. अभियान के अंतर्गत मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शिकायतकर्ता ने मौके पर वीडियो बनाकर शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

किचन में मिलीं कई गड़बड़ियां : इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए फूड अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा निरीक्षण के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान खाद्य अनुज्ञप्ति की शर्तों की व्यापक अवहेलना पाये जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. वहीं अंदर किचन जाकर जब फूड विभाग के अधिकारियों ने देखा तो उन्हें कई खामियां भी नजर आईं. फ्रिज में वेज और नॉनवेज एक साथ रखा हुआ मिला. इस पर भी फ़ूड विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति दर्ज कराई और केस रजिस्टर्ड किया. वहीं 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के कॉफी परोसने वाले "Theka Coffe" के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.

भोपाल के रोस्टोरेंट में नूडल्स में परोसा गया जिंदा केंचुआ

भोपाल। डीबी मॉल के रेस्टोरेंट में एक शख्स ने चाइनीस नूडल्स खाने के लिए मंगाया तो वह दंग रह गया. उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं, क्योंकि उसमें एक जिंदा केंचुआ चलता हुआ साफ नजर आ रहा था. ऐसे में ग्राहक ने तत्काल उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर शॉप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया.

ग्राहक ने वीडियो बनाया : दरअसल, भोपाल के MP नगर में DB मॉल स्थित रेस्टोरेंट (Bercos)अलाकृटि के खाने में केंचुआ पाए जाने पर तत्काल रूप से फ़ूड लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने ये कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बता दें कि मध्यप्रदेश में मिलावट से मुक्ति अभियान जारी है. अभियान के अंतर्गत मिलावटी और असुरक्षित खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. शिकायतकर्ता ने मौके पर वीडियो बनाकर शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

किचन में मिलीं कई गड़बड़ियां : इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए फूड अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा निरीक्षण के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान खाद्य अनुज्ञप्ति की शर्तों की व्यापक अवहेलना पाये जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट का फ़ूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया. वहीं अंदर किचन जाकर जब फूड विभाग के अधिकारियों ने देखा तो उन्हें कई खामियां भी नजर आईं. फ्रिज में वेज और नॉनवेज एक साथ रखा हुआ मिला. इस पर भी फ़ूड विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति दर्ज कराई और केस रजिस्टर्ड किया. वहीं 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के कॉफी परोसने वाले "Theka Coffe" के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.