भोपाल। राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. यहां ATM की अदला बदली कर आरोपियों द्वारा एक शख्स के साथ धोखाधड़ी की गई है. आरोपियों ने सागर से आए एक बुजुर्ग युवक को अपना निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने एटीएम से पैसे निकाल रहे एक बुजुर्ग को बातों में उलझाकर उससे अपने एटीएम की अदला बदली कर ली और आरोपियों ने पहले ही बुजुर्ग द्वारा पैसे निकाने जाने के दौरान उसके एटीएम का पासवर्ड देख लिया था. जिसके बाद दूसरी जगह जाकर आरोपियों ने बुजुर्ग के एटीएम से पैसे निकाल लिए.
कोरोना कर्फ्यू के दौरान चोरी छिपे शादी, पुलिस को देख दूल्हा फरार
- पुलिस को आरोपियों की तलाश
जब बुजुर्ग को इस बात का पता चला तो उसने सागर पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामले को लेकर एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि इस तरह के मामले अधिकतर सामने आते हैं, जिसमें आरोपी द्वारा बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाया जाता है. ऐसा ही मामला बजरिया में भी सामने आया जिसमें हमने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.