हरदा। लोकायुक्त भोपाल की 12 सदस्यीय टीम ने देर शाम कार्रवाई करते हुए सहायक संचालक कृषि रमेश कुमार अखंडे को 50 हजार की रिश्वत रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी सहायक संचालक एक दुकान से जब्त सैंपल जांच के लिए नहीं भेजे जाने की एवज में दुकान संचाल से 1 लाख 20 हजार की मांग की थी.
ये है पूरा मामला
छीरपुरा निवासी दवा विक्रेता राहुल गुर्जर ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त भोपाल में 4 दिसंबर 2019 को की थी. जिसके बाद डीएसपी संजय जैन के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने प्लान बना कर शिकायतकर्ता को उसके पास भेजा और सहायक संचालक रमेश कुमार अखंडे और उसके सहयोगी किशोर झवेर मोहनपुर को देर शाम नेहरू स्टेडियम के पास 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 नवंबर को रमेश कुमार उनकी दुकान पर आए थे और उनकी दुकान पर रखी कुछ दवाइयों को जब्त किया था. उन दवाओं की जांच नहीं करने के बदले उन्होंने पहले दो लाख रुपए की डिमांड की फिर 1 लाख 20 हजार रुपये में सहमति बनी थी. जिसके बाद आज पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये देना तय हुआ था.
लोकायुक्त भोपाल के डीएसपी संजय जैन ने बताया कि शिकायतकर्ता राहुल जैन से मिली शिकायत के बाद शनिवार देर शाम कार्रवाई करते हुए सहायक संचालक कृषि रमेश कुमार अखंडे और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान दोनों ने शिकायकर्ता से पॉलिथीन में रिश्वत के रुपये डालने को कहा था. लोकायुक्त टीम के आने पर दोनों भागने लगे, जिन्हें स्टेडियम के पास से पकड़ा गया है.