भोपाल। देश में अगले महीने यानि नवंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पांचों राज्यों में चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता पांचों राज्यों में एक के बाद एक सभाएं कर जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. एमपी से लेकर मिजोरम तक सियासी बिसात बिछ गई है. चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव से जुड़ी हर एक अपडेट आप ईटीवी भारत पर देख सकते हैं. जहां चुनाव से जुड़ी तैयारियों से लेकर नेताओं की बयानबाजी, मतदान और परिणाम सारी जानकारियां ईटीवी भारत आपके लिए लेकर आयेगा.
पांच राज्यों में इस दिन इतनी सीटों पर मतदान: चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही राज्यों में आचार संहिता लग गई है. आपको बता दें एमपी में 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान किया जाएगा. जबकि, राजस्थान में 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, चुनाव आयोग ने पहले राजस्थान के चुनाव की तारीख 23 नवंबर रखी थी, जिसे बाद में बदलकर 25 नवंबर कर दिया है. वहीं, मिजोरम में 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. सिर्फ छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के दो चरणों में मतदान होंगे. यहां मिजोरम और एमपी के साथ 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. नक्सली एरिया होने के चलते छत्तीसढ़ में दो चरणों में मतदान रखा गया है.
तूफानी रैलियों में जुटे राजनीतिक दल: इसके अलावा तेलंगाना में 119 सीटों के लिए सबसे आखिर में यानि की 30 नवंबर को मतदान होंगे. राजस्थान के बाद मिजोरम में भी मतदान की तारीख बदलने की मांग की जा रही है. यह मांग पीपुल्स मूवमेंट और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने की है. उनका कहना है कि 7 नवंबर यानि रविवार को ईसाईयों के लिए पवित्र दिन है, इस दिन सभी जगह पूजा होती है. इसके अलावा एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. प्रदेश स्तर के नेता से लेकर दिग्गज नेता हर एक राज्य में जाकर तूफानी रैली और रोड शो कर रहे हैं.
3 दिसंबर को तय होगा पांचों राज्यों में कौन होगा राजा, किसे मिलेगी हार: बात अगर एमपी की करें तो यहां बैक टू बैक नेताओं का दौरा जारी है. पीएम मोदी से लेकर प्रियंका गांधी तक, हर वर्ग और हर एक क्षेत्र को साधने में जुटे हुए हैं. वहीं चुनाव में जनता बताएगी कि किस राज्य में कौन सी पार्टी किस पर भारी है. वर्तमान सरकार की बात करें तो एमपी में बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह यहां के सीएम हैं. जबकि, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेंश बघेल और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हैं. जबकि तेलंगाना में क्षेत्रीय पार्टी भारत राष्ट्र समिति की पार्टी की सरकार है और चंद्रशेखर राव यहां के सीएम हैं. मिजोरम में एमएनएफ यानि कांग्रेस की सरकार कह सकते हैं. मिजोरम के सीएम जोरमथांगा हैं.
7 नवंबर से चुनावी महाकुंभ की शुरुआत हो रही है, जो 3 दिसंबर को थमेगी. आपको बता दें इन पांचों राज्यों के परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. जो तय करेगा कि इन राज्यों में जनता ने किसे सिरमौर बनाया और किसे नकारा. इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की छोटी-बड़ी हर अपडेट आप ईटीवी भारत पर देख सकते हैं.