भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत युवतियों से छेड़छाड का मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में एक पुलिसकर्मी और उसके साथियों में युवतियों से छेड़छाड की और आरक्षक के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की. युवतिया कुत्तों को फीड कराने पहुंची थी. इस दौरान शराब के नशे में बंटी साहू, राणा और बागसेवनिया के एएसआई शमराज सिंह ने छेड़छाड कर दी. युवतियों से बात कर रहे आरक्षक के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई.
आरक्षक इन दिनों पीएचक्यू से बागसेवनिया थाने में ही पदस्थ है और प्रतिदिन होशंगाबाद से अप-डाउन करता है. बीती रात्रि जब होशंगाबाद जा रहा था तो कुत्तों को फीड कराते हुए इन युवतियों को देखा तो वह उनसे बातचीत करने लगा उसी दौरान एएसआई व उसके साथियों ने आकर आरक्षक के साथ मारपीट शुरू कर दी बता. बता दें की पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया वहीं एएसआई ने बागसेवनिया थाने में पदस्थ होने का अपना रौब भी दिखाया.
एएसआई बिना वर्दी के ही पहुंचा था और आरक्षक पुलिस ड्रेस में था. रात्रि में ही आला अधिकारियों की मदद से मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन आरक्षक मारपीट वाला वीडियो लेकर दूसरे दिन भोपाल एसपी ऑफिस चला गया. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से पीछे हट रही है और अभी FIR नहीं की गई.