ETV Bharat / state

Ashada Month 2021: 25 जून से शुरू हुए मास के जानिए अहम व्रत और त्यौहार - (Sitalashtami)

हिन्दू पंचांग अनुसार आषाढ़ साल (Ashada Month 2021) का चौथा महीना होता है. इसे सबसे पवित्र मास का तमगा भी प्राप्त है. इसी मास (Ashaad starts) कहा जाता है कि श्री हरि विष्णु शयन के लिए जाते हैं. सो अगले चार माह तक शुभ कार्यों की मनाही होती है. जानते हैं इस महीने के प्रमुख व्रत और त्यौहार.

Ashaad fast and festivals
आषाढ़ मास के व्रत त्यौहार
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:39 AM IST

भोपाल। 25 जून से प्रारंभ हुआ आषाढ़ (Ashada Month 2021) अगले महीने यानी 24 जुलाई 2021 को समाप्त होगा. इस मास (Ashaad Starts) के प्रमुख व्रत-त्यौहारों में जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra Date 2021) है. कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadshi 2021)के दिन से श्री हरि विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं जिसके कारण अगले चार माह तक शुभ कार्यों को करने की मनाही है. इसे ही चतुर्मास भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, आषाढ़ माह (Ashada Month 2021) में गुरु की उपासना सबसे फलदायी होती है. इस महीने में श्री हरि विष्णु की उपासना से भी संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. (Ashada Month 2021) में जल देव की उपासना का भी विधान है. कहते हैं कि जल देव की उपासना करने से धन की प्राप्ति होती है. ऊर्जा के स्तर को संयमित रखने के लिए आषाढ़ के महीने (Ashada Month 2021) में सूर्य की उपासना की जाती है. आषाढ़ मास के प्रमुख व्रत-त्यौहारों में जगन्नाथ रथयात्रा है. और भी बहुत कुछ है इस वर्षा ऋतु मास में. आइए जानते हैं विष्णु प्रिय आषाढ़ के कुछ व्रत (Fasts In Ashada 2021) और त्यौहार (Festivals Ashada 2021)-

Bhagwan Jagannath yatra
यात्रा पर निकलते हैं भगवान जगन्नाथ

आषाढ़ माह 2021 के व्रत-त्यौहार (Festivals In Ashada 2021)

  • 27 जून को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021)का व्रत रहेगा.
  • 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा.
  • 2 जुलाई को सीतलाष्टमी (Sitalashtami)का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं.
  • 5 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
  • 7 जुलाई को प्रदोष व्रत रहेगा.
  • 8 जुलाई को मासिक शिवरात्रि (Shivratri In July)रहेगी.
  • 9 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या (Halharini Amavasya 2021) है. यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है.
  • 11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri In July 2021 )का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी.
  • 12 जुलाई को भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा ((Jagannath Rath Yatra Date 2021) )प्रारंभ होगी.
  • 13 जुलाई को विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा.
  • 16 जुलाई को मां ताप्ती जयंती (Maa Tapti Jayanti 2021)रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी.
  • 18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी.
  • 19 जुलाई को आशा दशमी (Aasha Dashmi 2021) का व्रत रहेगा.
  • 20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी (harishyani ekadshi 2021) से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा.
  • 21 जुलाई को प्रदोष व्रत (Pradosh In July 2021), वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी.
  • 22 जुलाई को विजया पार्वती व्रत (Vijaya Barvati Parva 2021) और मंगला तेरस रहेगी.
  • 24 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी.

भोपाल। 25 जून से प्रारंभ हुआ आषाढ़ (Ashada Month 2021) अगले महीने यानी 24 जुलाई 2021 को समाप्त होगा. इस मास (Ashaad Starts) के प्रमुख व्रत-त्यौहारों में जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra Date 2021) है. कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadshi 2021)के दिन से श्री हरि विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं जिसके कारण अगले चार माह तक शुभ कार्यों को करने की मनाही है. इसे ही चतुर्मास भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, आषाढ़ माह (Ashada Month 2021) में गुरु की उपासना सबसे फलदायी होती है. इस महीने में श्री हरि विष्णु की उपासना से भी संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. (Ashada Month 2021) में जल देव की उपासना का भी विधान है. कहते हैं कि जल देव की उपासना करने से धन की प्राप्ति होती है. ऊर्जा के स्तर को संयमित रखने के लिए आषाढ़ के महीने (Ashada Month 2021) में सूर्य की उपासना की जाती है. आषाढ़ मास के प्रमुख व्रत-त्यौहारों में जगन्नाथ रथयात्रा है. और भी बहुत कुछ है इस वर्षा ऋतु मास में. आइए जानते हैं विष्णु प्रिय आषाढ़ के कुछ व्रत (Fasts In Ashada 2021) और त्यौहार (Festivals Ashada 2021)-

Bhagwan Jagannath yatra
यात्रा पर निकलते हैं भगवान जगन्नाथ

आषाढ़ माह 2021 के व्रत-त्यौहार (Festivals In Ashada 2021)

  • 27 जून को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021)का व्रत रहेगा.
  • 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा.
  • 2 जुलाई को सीतलाष्टमी (Sitalashtami)का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं.
  • 5 जुलाई को योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.
  • 7 जुलाई को प्रदोष व्रत रहेगा.
  • 8 जुलाई को मासिक शिवरात्रि (Shivratri In July)रहेगी.
  • 9 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या (Halharini Amavasya 2021) है. यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है.
  • 11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि (Gupta Navratri In July 2021 )का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी.
  • 12 जुलाई को भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा ((Jagannath Rath Yatra Date 2021) )प्रारंभ होगी.
  • 13 जुलाई को विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा.
  • 16 जुलाई को मां ताप्ती जयंती (Maa Tapti Jayanti 2021)रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी.
  • 18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी.
  • 19 जुलाई को आशा दशमी (Aasha Dashmi 2021) का व्रत रहेगा.
  • 20 जुलाई को हरिशयनी एकादशी (harishyani ekadshi 2021) से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा.
  • 21 जुलाई को प्रदोष व्रत (Pradosh In July 2021), वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी.
  • 22 जुलाई को विजया पार्वती व्रत (Vijaya Barvati Parva 2021) और मंगला तेरस रहेगी.
  • 24 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.