भोपाल। कोरोना महामारी से पूरा विश्व इन दिनों संकट में है, भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों की सरकारों ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, पीएम मोदी की दूरदर्शिता की तो पूरी दुनिया कायल है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना से देर भली, कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी कदम है और जिस तरह से पीएम ने एक-एक जिला, थाना, मंजरा-टोला की बात कही है इससे सभी गौरवान्वित होते हैं. प्रधानमंत्री एक-एक टोले की तक जानकारी रखते हैं.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जयंती है और आज के दिन पीएम मोदी ने सभी वर्ग की बात की है. उन्होंने गरीबों की चिंता की, साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जिन जिलों या इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाए जाएंगे, वहां लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जाएगी. लेकिन इसके बाद भी सभी को निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है.