भोपाल। प्रदेश में सियासी उठापटक लगातार जारी है. इस बीच सरकार बीजेपी पर बेंगलुरु के एक होटल में ठहरे कांग्रेस विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगा रही है. वहीं विधायक अरविंद भदौरिया ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
उनका कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप निरर्थक है. बेंगलुरु में ठहरे सभी विधायक कांग्रेस सरकार से नाराज होकर अपनी मर्जी से गए हैं. वो सम्मानीय और उनके दोस्त हैं. इसलिए वो उनसे मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि मेरे घर और परिवार में पुलिस भेजी जा रही है. लेकिन मैं ना डरने वाला हूं और ना ही दबने वाला हूं. जब भी मौका आएगा पलटकर इसका जवाब दिया जाएगा.