भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस उपचुनाव से पहले लगातार बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए के नारे को लेकर प्रचार-प्रसार कर रही है. इसको लेकर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री अरविंद भदौरिया ने पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के सगे भाई लक्ष्मण सिंह ने भी कभी बीजेपी ज्वाइन की थी तो क्या वो बिकाऊ हैं. उन्होंने कहा कि ये वैचारिक परिवर्तन होते हैं जो समय-समय पर देखने को मिलते हैं, इसमें बिकाऊ जैसी कोई बात नहीं है.
इसके अलावा मंत्री अरविंद भदौरिया ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी नेता चुनाव वाले क्षेत्रों में हैं और लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, लेकिन 15 महीने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही और तत्कालीन सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया.
अब कमलनाथ किस भाव के साथ जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और बीजेपी ने उपचुनाव की संभावनाओं के साथ ही जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं.