ETV Bharat / state

वायरल वीडियो में सिंधिया को बताया गया गद्दार, कांग्रेस नेताओं ने बताया सही - Arun Yadav

विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया है, इस पर कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है.

Congress leader Arun Yadav told Scindia a traitor
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सिंधिया को बताया गद्दार
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 4:37 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के पहले सूबे की सियासत में काफी उबाल चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का वायरल हुआ है. वीडियो में सिंधिया को गद्दार बताया गया है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर जब पूर्व सांसद अरुण यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि वीडियो में सिंधिया को गद्दार बताया जा रहा है तो उसमें गलत क्या है. आप इतिहास उठाकर देख लीजिए कि उनका इतिहास क्या है. सिंधिया परिवार का इतिहास ही ऐसा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो किया है, वह गलत है. आप ग्वालियर का इतिहास देख लें, उसमें भी आपको यहीं पढ़ने को मिलेगा.

कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं सिंधिया

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद से ही सिंधिया कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में काफी उपेक्षा महसूस कर रहे थे. मार्च में जब राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट चल रही थी तो प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता सिंधिया की जगह प्रियंका वाड्रा को प्रदेश कोटे से राज्यसभा भेजने की बात कह रहे थे. इसके अलावा तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का गुट भी सिधिया को नजरअंदाज कर रहा था. इसके बाद सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद से वे कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के पहले सूबे की सियासत में काफी उबाल चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का वायरल हुआ है. वीडियो में सिंधिया को गद्दार बताया गया है. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर जब पूर्व सांसद अरुण यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि वीडियो में सिंधिया को गद्दार बताया जा रहा है तो उसमें गलत क्या है. आप इतिहास उठाकर देख लीजिए कि उनका इतिहास क्या है. सिंधिया परिवार का इतिहास ही ऐसा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो किया है, वह गलत है. आप ग्वालियर का इतिहास देख लें, उसमें भी आपको यहीं पढ़ने को मिलेगा.

कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं सिंधिया

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद से ही सिंधिया कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी में काफी उपेक्षा महसूस कर रहे थे. मार्च में जब राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट चल रही थी तो प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता सिंधिया की जगह प्रियंका वाड्रा को प्रदेश कोटे से राज्यसभा भेजने की बात कह रहे थे. इसके अलावा तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का गुट भी सिधिया को नजरअंदाज कर रहा था. इसके बाद सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद से वे कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.