भोपाल। राजधानी में भी कोरोना का खौफ दिखाई दे रहा है, सभी जगह विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इससे कला का क्षेत्र भी अछूता नहीं है. जो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं उनमें दर्शकों की संख्या बहुत ही कम है, वहीं सरकारी आयोजन में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कलाकार मास्क लगाकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं.
भोपाल के रविंद्र भवन के प्रांगण में चल रहे 10 दिवसीय गोंड चित्रकारी कला शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी कलाकार जो कि राष्ट्रीय स्तर के हैं. उनकी कला शिविर में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं बता दें कि 16 मार्च सोमवार से जितने भी सरकारी और गैर सरकारी आयोजन हैं उन्हें भी स्थगित करने का विचार संस्कृति विभाग कर रहा है.