भोपाल। लॉकडाउन के चलते पूरे देश में कामकाज ठप पड़ा हुआ है. इसी के चलते भोपाल के कलाकार भी घर बैठ हैं. जिससे उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. किसी भी कलाकार के घर का चूल्हा न बूझे इसके लिए राजधानी में आर्टिस्ट वेलफेयर सोसायटी द्वारा कला सहयोग कोष की स्थापना की गई है. जिसमें कई संपन्न कलाकार बढ़-चढ़कर दान कर रहे हैं. इन दिनों लॉकडाउन के कारण सभी कलाकार घर बैठे हैं, कला अकादमी बंद है. नाटक, गायन, वादन, लेखन, नृत्य सभी गतिविधियां ठप हैं. कलाकारों के लिए तो ये एक भीषण संकट है, ऐसे में कोई सहायता की उम्मीद नहीं दिखी तो भोपाल की आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने कलाकारों के सहयोग का बीड़ा उठाया. इसी के चलते कला सहयोग कोष की स्थापना की गई. जिसके द्वारा भोपाल के कलाकारों की मदद की जा रही है. वहीं इसमें कई कलाकार आर्थिक सहायता दे रहे हैं.
कला सहयोग कोष के संस्थापक रंगकर्मी केजी त्रिवेदी ने बताया कि अधिकतर कलाकार तो वैसे भी मुफलिसी में जीते हैं, जो संपन्न कलाकार हैं या जो मदद कर सकते हैं, वह सभी कलाकार अपने साथी जरूरतमंद कलाकारों की मदद कर रहे हैं. इसके लिए कला सहयोग कोष स्थापना कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें सभी कलाकारों को उसमें जोड़ा और सहयोग की अपील की गई. जिसके बाद से ही कई संपन्न कलाकार मदद के लिए आगे आए हैं. इन पैसों से जरूरतमंद कलाकारों की मदद की जा रही है. आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्थापित कला सहयोग कोष जोकि कलाकारों द्वारा कलाकारों की मदद के लिए है. यह कलाकारों की संवेदना, स्वाभिमान और खुद्दारी को दर्शाता है.