भोपाल। टीला जमालपुरा पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एलईडी टीवी के साथ एक लाख रुपये की कीमत का सामान जब्त किया है.
पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात करने से पहले चोर ने रेकी की थी और बाद में मौका देखकर सूने मकान से लाखों का सामान चोरी कर रफू चक्कर हो गया था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से धर दबोचा. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने महीने पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है.
पुलिस अधिकारी डीपी सिंह ने बताया कि मामला शाहजहांनाबाद थाने का था, इसलिए आरोपी को शाहजहांनाबाद पुलिस को सौंप दिया. वहीं आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट व अन्य केस के मामले दर्ज हैं.