भोपाल। शहर के शिफा हॉस्पिटल (Shifa Hospital Bhopal) में चार दिन पहले एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. घटना में शिफा हॉस्पिटल के ड्राईवर अतीक उर रहमान खान के साथ हॉस्पिटल के संचालकों ने मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं आरोपी मोहसिन, मुदस्सार और शहरोज़ ने अतीक खान के साथ मारपीट करने के साथ उसकी दाड़ी काट दी थी. घटना में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) ने भोपाल एसडीएम (SDM) और शहर काजी को ज्ञापन सौपा है. साथ ही दोषी पाए जाने पर शिफा हॉस्पिटल की मान्यता निरस्त करने की भी मांग की गई है.
ये था मामला
बता दे कि राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में कबाड़खाना स्थित शिफा हॉस्पिटल में एम्बुलेंस चालक अतीक उर रहमान और की हॉस्पिटल संचालक और उसके बॉडीगार्ड के साथ अन्य लोगों ने अतीक उर कि पिटाई की थी. और उसे ऑपरेशन थिएटर में 24 घंटे तक बंधक बनाया था. इस दौरान उसकी दाढ़ी ट्रीमर से काट दी थी. इस मामले में हनुमानगंज पुलिस ने मारपीट समेत डॉ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
हॉस्पिटल प्रबंधन के विरुद्ध लगाए नारे
विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में घटना के तहत वक्फ बोर्ड और एसडीएम को सख्त कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया गया और हॉस्पिटल प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाए गए. इतना ही नहीं, आरोपियों के दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त किये जाने की भी मांग की गई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.